फिन बैलर ने कई बड़े WWE सुपरस्टार्स को ट्रेनिंग दी
फिन बैलर अपने करियर में 2 बार NXT चैंपियन और एक-एक बार यूनिवर्सल और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन चुके हैं। बैलर ने आयरलैंड में अपनी युवावस्था में ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और आगे चलकर अपना रेसलिंग स्कूल भी खोला।
उस स्कूल को जॉइन करने वाले सबसे पहले नामों में से एक बैकी लिंच का भी रहा। बैलर इसके अलावा निकी क्रॉस और जॉर्डन डेवलिन को भी ट्रेन कर चुके हैं।
Edited by Aakanksha