बॉबी लैश्ले ने लार्स सुलिवन को ट्रेन किया
बॉबी लैश्ले पिछले 15 सालों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस लंबे सफर में वो WWE, Impact Wrestling और AAA समेत कई अन्य रेसलिंग कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं। यहां तक कि वो MMA में भी हाथ आजमा चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने लार्स सुलिवन को ट्रेनिंग दी और आगे चलकर उन्हें WWE में लाने में मदद भी की। दुर्भाग्यवश सुलिवन का WWE मेन रोस्टर का सफर अभी तक चोटों से ही घिरा रहा है।
Edited by Aakanksha