काफी संख्या में ऐसे प्रोफेशनल रेसलर्स हैं जो WWE में आने से पहले भी एक-दूसरे को जानते थे। कई सारे रेसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट से WWE में आए हैं और हमेशा दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे की मदद करते आए हैं।WWE में भी अक्सर सुपरस्टार्स को एकसाथ ट्रेनिंग करते देखा जाता है और एक-दूसरे से नई तकनीक और स्किल्स भी सीखते हैं। कुछ ऐसे भी नाम हैं जो रिटायरमेंट के बाद फुल-टाइम ट्रेनर बन गए।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुएऐसा नहीं है कि रेसलर्स केवल रिटायरमेंट के बाद ही ट्रेनिंग देने का काम करते हैं, कुछ सुपरस्टार्स को इतना अनुभव प्राप्त हो चुका होता है कि वो अपने करियर के दौरान ट्रेनिंग देने का भी काम करते हैं। कुछ बड़े सुपरस्टार्स का अपना रेसलिंग स्कूल भी है। तो आइए जानते हैं ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने साथी WWE सुपरस्टार्स को ट्रेनिंग दी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेकिलियन डेन ने WWE NXT UK स्टार्स को ट्रेनिंग दी View this post on Instagram Is it ? A post shared by Mark Coffey (@markcoffey90) on Sep 12, 2020 at 2:09am PDTआयरलैंड से आने वाले किलियन डेन काफी समय से NXT के साथ जुड़े रहे हैं। WWE में आने से पहले वो इंडिपेंडेंट सर्किट के बड़े नामों में से एक हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनियों के लिए काम किया।डेन स्कॉटलैंड में मौजूदा NXT ट्रेनर ब्रूकसाइड की निगरानी में ट्रेनिंग करते थे और डेन, ब्रूक साइड का धन्यवाद भी व्यक्त कर चुके हैं। कई साल पहले स्कॉटलैंड में डेन बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। View this post on Instagram Love hitting Undisputed Era #wwenxt A post shared by Killian Dain (@killiandain) on Aug 26, 2020 at 7:31pm PDTउस समय उन्होंने Scottish Wrestling Alliance का भार भी अपने कंधों पर संभाला। रेसलिंग स्कूल को चलाने के दौरान उन्होंने मौजूदा NXT सुपरस्टार्स जो और मार्क कोफी के साथ-साथ अब उनकी पत्नी बन चुकी निकी क्रॉस को भी ट्रेनिंग दी थी।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके रिलेशन की शुरुआत WWE बैकस्टेज से हुई उर 2 जिनकी ट्विटर से हुई