लम्बे समय तक प्रोफेशनल रैसलिंग में यह सोचा जाता था कि रैसलर होने के लिए आपके पास पर्फेक्ट बॉडी होनी चाहिए। अगर जॉन सीना जैसी बॉडी नहीं होती थी तो उन्हें WWE जैसे मेजर प्रमोशन में कभी भी टॉप कार्ड बनने का मौका नहीं दिया जाता था। हालांकि हाल के कुछ सालों में यह माइंडसेट पूरी तरह से बदल रहा है और खासकर ऐसा ट्रिपल एच के NXT का कंट्रोल लेने के बाद हुआ है। आज के समय में ऐसे काफी स्टार्स हैं जो अपने शरीर से नहीं बल्कि रिंग के अंदर अपनी कला के चलते चुने जाते हैं। आइए नज़र डालते हैं WWE के 5 मौजूदा सुपरस्टार्स पर जो पर्फेक्ट बॉडी न होने के बावजूद शानदार रैसलर्स हैं...
बैरन कॉर्बिन
मौजूदा मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन कहीं से भी मोटे नहीं है लेकिन उनकी जॉन सीना जैसी बॉडी भी नहीं है। हालांकि NXT से आये कॉर्बिन ऐसे रैसलर हैं जो जल्द ही WWE चैंपियन बन सकते हैं। यह भी नोटिस करना चाहिए कि कॉर्बिन पहले फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे और वहां से आने के बाद उन्होंने काफी वेट घटाया है और अब WWE के टॉप रैसलर्स में से एक हैं।
ब्रे वायट
नेक्सस में हस्की हैरिस के नाम से आने वाले ब्रे वायट ने अपना वजन काफी घटाया है लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ब्रे वायट थोड़े मोटे हैं। लेकिन वायट की पर्सनालिटी इतनी शानदार है कि वह फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते हैं। अपने स्पाइडर चाल और गिमिक से ब्रे वायट WWE के सबसे पॉपुलर रैसलर्स में से एक हैं और रिंग में भी शानदार हैं।
क्रिस जेरिको
क्रिस जेरिको मोटे नहीं हैं लेकिन उनकी बॉडी अब डीग्रेड हो चुकी है। जेरिको की उम्र अब काफी ज्यादा हो चुकी है जिसके कारण अब वह पर्फेक्ट शेप में नज़र नहीं आते लेकिन जेरिको अभी भी एक शानदार रैसलर हैं। जेरिको अभी भी युवा रैसलर के साथ आसानी से भिड़ जाते हैं और रिंग में शानदार मूव्स दिखाने का दमखम रखते हैं। वह प्रोफेशनल बिज़नेस में सबसे अच्छे वक्ता भी हैं और फैंस को अपनी बातों से बांधे रखते हैं।
केविन ओवंस
NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद केविन ओवंस ने जॉन सीना को हराकर बड़ा धमाका किया था और अब WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं और एजे स्टाइल्स के बाद ब्लू ब्रांड के सबसे पॉपुलर रैसलर हैं। उनकी बॉडी भले ही पर्फेक्ट नहीं है लेकिन उन्होंने साबित किया है कि रिंग के अंदर उनका कोई सानी नहीं है। वह WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं।
समोआ जो
समोआ जो WWE के टाइप के रैसलर नहीं है लेकिन NXT से आने के बाद उन्होंने अपनी वैल्यू दिखाई है। वह मौजूदा रोस्टर के सबसे डोमिनेटिंग रैसलर में से एक हैं और रॉयल रम्बल में डेब्यू करने के बाद से उनका ग्राफ ऊपर ही गया है। जो ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में भी शानदार मैच लड़ा था और दर्शाया था कि बॉडी का उनके टैलेंट से कोई नाता नहीं है। जब आप समोआ जो जितने टैलेंटेड होते है तो यह मायने नहीं रखता कि आपकी बॉडी पर्फेक्ट है या नहीं। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा