WWE का लॉकर रूम इस समय बेहद ज़बरदस्त रैसलर्स से भरा हुआ है, लेकिन उसके बाद भी कम्पनी को पार्ट टाइमर्स के ज़रिए अपने मेजर पे-पर-व्यू इवेंट्स बेचने पड़ रहे हैं। इस समय ब्रॉक लैसनर एक यूनिवर्सल चैंपियन हैं, जो एक पार्ट टाइम के तौर पर काम करते हैं। 10 साल पहले ऐसा नहीं था क्योंकि तब जॉन सीना के साथ-साथ ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और अंडरटेकर सरीखे फुल टाइमर्स थे। आज हम उन 5 मौजूदा रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आज से काफी ज्यादा नाम कमाया होता:
ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस समय इनके साइज़ के रैसलर्स ही नहीं हैं। जबसे इनकी वायट परिवार से दूरियाँ हुई हैं, तबसे ही वो एक आगे और ऊँचे बढ़ते करियर के साथ WWE के सबसे पसंद किए जाने वाले रैसलर बन गए हैं। उनके साइज़ के केवल बिग शो और मार्क हेनरी हैं, और वो दोनों ही अब लड़ते नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें अपने स्तर का रैसलर नहीं मिल पा रहा है, लेकिन उसके बावजूद ये कमाल कर रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कब यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं, क्योंकि अब वो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता हैं।
केविन ओवंस
केविन ओवंस ने अपनी माइक स्किल्स से ये साबित किया है कि वो एक ज़बरदस्त प्रोमो को रिंग में कर सकते हैं, और साथ में एक अच्छा इनरिंग मैच भी। अगर ये आज से 10 साल पहले कम्पनी के साथ होते तो उस समय ऐज या रैंडी ऑर्टन के साथ इनके फिउड्स काफी अच्छी होते। वैसे इनके सीएम पंक, बतिस्ता और जॉन सीना के साथ प्रोमोज काफी अच्छे होते, और साथ में मैचेज़ भी। इस समय ये एक रैंडम फिउड में हैं, इसलिए ये स्पष्ट नहीं है कि आखिरकार कंपनी कब इनको एक चैंपियनशिप जीतने का मौका देगी।
ब्रे वायट
ब्रे वायट में काफी सम्भावनाएँ हैं, और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने ये साबित भी किया है कि वो काफी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इनके करियर को अगले अंडरटेकर की तरह दिखाते-दिखाते कंपनी ने कहीं ना कहीं या तो उसे रोक दिया है या उस पुश को समाप्त कर दिया है। रैसलमेनिया 31 में ये अंडरटेकर से फिउड कर रहे थे, जबकि टेकर उस समय पिछले साल के एक रैसलमेनिया हार से उबर रहे थे। रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन से हारकर इन्होंने अपने छोटे WWE चैंपियनशिप करियर को समाप्त कर लिया। आज से 10 साल पहले केन, अंडरटेकर या ट्रिपल एच के साथ एक फिउड काफी अच्छा रहता। इनकी वोकन मैट हार्डी के साथ टैग टीम काफी अच्छी है, और हम उम्मीद करते हैं कि वो काफी आगे जाए।
डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने पोटेंशियल का लोहा रिंग में मनवाया है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिनके काम को काफी पसंद किया जाता है और अगर वो चोटिल नहीं होते तो अबतक उनका किरदार बदल गया होता। जिस तरह की रैसलिंग वो करते हैं उसके आधार पर आज से 10 साल पहले का समय उनके लिए काफी अच्छा रहता। शील्ड से अलग होने के बाद उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वो मेन इवेंट्स में अच्छा काम कर सकते हैं। ऐज या बतिस्ता के साथ इनका फिउड काफी अच्छा रहता, और अगर उस समय के फुल टाइम रैसलर्स की बात करें तो इनके लिए वो समय अच्छा रहता।
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स की स्किल्स और उनकी मूव्स देखकर ये बात तो कही जा सकती है कि वो चाहे आज लड़ाई करें या 10 साल पहले करते, उनके जैसा रैसलर शायद ही कोई होता। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिनके फिउड्स उस समय भी जबरदस्त थे, जब उन्होंने जॉन सीना को हराकर WWE में अपना नाम बनाया था। इनके डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिन्स, समोआ जो और रोमन रेंस के साथ फिउड्स काफी अच्छे रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि स्टाइल्स वाकई में अगर रॉयल रंबल में माइकल्स से लड़ते तो एक धमाकेदार मैच होता, क्योंकि महज इसकी सुगबुगाहट ने फैंस को उत्साहित कर दिया था। ये चाहे आज लडें या 10 साल पहले वाले रैसलर्स से, ये एक धमाकेदार मैच ही लड़ते, और फैंस को काफी आनंद मिलता। लेखक: शुभम सिन्हा; अनुवादक: अमित शुक्ला