ब्रे वायट
ब्रे वायट में काफी सम्भावनाएँ हैं, और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने ये साबित भी किया है कि वो काफी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इनके करियर को अगले अंडरटेकर की तरह दिखाते-दिखाते कंपनी ने कहीं ना कहीं या तो उसे रोक दिया है या उस पुश को समाप्त कर दिया है। रैसलमेनिया 31 में ये अंडरटेकर से फिउड कर रहे थे, जबकि टेकर उस समय पिछले साल के एक रैसलमेनिया हार से उबर रहे थे। रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन से हारकर इन्होंने अपने छोटे WWE चैंपियनशिप करियर को समाप्त कर लिया। आज से 10 साल पहले केन, अंडरटेकर या ट्रिपल एच के साथ एक फिउड काफी अच्छा रहता। इनकी वोकन मैट हार्डी के साथ टैग टीम काफी अच्छी है, और हम उम्मीद करते हैं कि वो काफी आगे जाए।
Edited by Staff Editor