एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स की स्किल्स और उनकी मूव्स देखकर ये बात तो कही जा सकती है कि वो चाहे आज लड़ाई करें या 10 साल पहले करते, उनके जैसा रैसलर शायद ही कोई होता। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिनके फिउड्स उस समय भी जबरदस्त थे, जब उन्होंने जॉन सीना को हराकर WWE में अपना नाम बनाया था। इनके डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिन्स, समोआ जो और रोमन रेंस के साथ फिउड्स काफी अच्छे रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि स्टाइल्स वाकई में अगर रॉयल रंबल में माइकल्स से लड़ते तो एक धमाकेदार मैच होता, क्योंकि महज इसकी सुगबुगाहट ने फैंस को उत्साहित कर दिया था। ये चाहे आज लडें या 10 साल पहले वाले रैसलर्स से, ये एक धमाकेदार मैच ही लड़ते, और फैंस को काफी आनंद मिलता। लेखक: शुभम सिन्हा; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor