रेसलिंग का सबसे बड़ा प्रमोशन WWE करती है। लेकिन इसके पहले वें ज्यादा कामयाब थे। USA नेटवर्क के साथ डील भले ही कामयाब रही हो लेकिन WWE की उम्मीद के अनुसार WWE नेटवर्क उतना फायदेमंद नहीं था। WWE नेटवर्क भले ही पैसेवाली हो, लेकिन उनकी गिरती रेटिंग को देखते हुए ऐसा लगता है कि उन्हें थोड़ी कटौती करनी होगी।
WWE सबसे ज्यादा पैसे रेसलमेनिया में लगाती है और वहीँ से उसे सबसे ज्यादा फायदा होता है। लेकिन अब वैसा नहीं हो पा रहा। ऐसा लगता है WWE 20 रेसलर्स पर फ़िज़ूल खर्चा कर रही है। 20 रेसलर्स की वें स्टोरीलाइन बनाते है और फिर भी बेकार आईडिया लेकर आते हैं।
इस लिस्ट में ऐसे कुछ सुपरस्टार्स और डिवास का नाम है, जिनपर WWE हद से ज्यादा पैसे खर्च करती है:
#1 बिग शो
1 / 5
NEXT
Published 12 Jan 2016, 18:05 IST