5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ ज्यादा ही सैलरी दी जाती है

big-show-crying-1452510552-800

रेसलिंग का सबसे बड़ा प्रमोशन WWE करती है। लेकिन इसके पहले वें ज्यादा कामयाब थे। USA नेटवर्क के साथ डील भले ही कामयाब रही हो लेकिन WWE की उम्मीद के अनुसार WWE नेटवर्क उतना फायदेमंद नहीं था। WWE नेटवर्क भले ही पैसेवाली हो, लेकिन उनकी गिरती रेटिंग को देखते हुए ऐसा लगता है कि उन्हें थोड़ी कटौती करनी होगी। WWE सबसे ज्यादा पैसे रेसलमेनिया में लगाती है और वहीँ से उसे सबसे ज्यादा फायदा होता है। लेकिन अब वैसा नहीं हो पा रहा। ऐसा लगता है WWE 20 रेसलर्स पर फ़िज़ूल खर्चा कर रही है। 20 रेसलर्स की वें स्टोरीलाइन बनाते है और फिर भी बेकार आईडिया लेकर आते हैं। इस लिस्ट में ऐसे कुछ सुपरस्टार्स और डिवास का नाम है, जिनपर WWE हद से ज्यादा पैसे खर्च करती है:

#1 बिग शो

जब बिग शो ने WCW में अपना डेब्यू किया था, तब ये बहुत बड़ी बात थी। WWE के एटिट्यूड एरा में भी वें कामयाब थे और कई रेसलर्स उनसे डरते थे। लेकिन लगातार हील-फेस टर्न के कारण वें अब उबाऊ हो चुके हैं। बिग शो बड़े हैं इसलिए डरावने लगते हैं। लेकिन अगर रिंग में वें रोते हुए दिखे तो डर नहीं लगता। इस तरह की बुकिंग के कारण वें किसी काम के नहीं रहे और मुख्य इवेंट में युवा रेसलर्स की जगह रोके हुए हैं। बिग शो माइक पर भले ही अच्छे हो, लेकिन रिंग के अंदर समय के साथ उनकी स्तिथि बद से बत्तर हो गयी है। उनकी सालाना कमाई है $1.5 मिलियन। इसके अलावा उन्हें रोड एक्सपेन्सेस दिया जाता है, जैसे खुद की ट्रेवल बस और प्रथम श्रेणी की सुविधाएँ। बिग शो की कीमत एक मिलियन डॉलर के बराबर नहीं है।

#2 ईवा मारी

eva-maria-10-1452510573-800

ईवा को हफ्ते का $150,000 दिया जाता है। एक सुपरस्टार की तनखाह इतनी हो सकती है, लेकिन ये ईवा मारी है। इनकी इतनी सैलरी कैसे? एक लड़की जिसका मुकाबला मज़ेदार नहीं है, माइक पर जो उबाऊ है उसके $150,000 देना पैसे की बर्बादी है। अब डिवास डिवीज़न में शार्लेट, बेकी लैंस, शाशा बैंक्स और बैली आगे बढ़ते जा रही हैं। ऐसे में ईवा पर फ़िज़ूल खर्ची करना बंद करना पड़ेगा।

#3 मार्क हेनरी

mark-henry-1452510608-800

जब मार्क हेनरी के साथ करार किया गया, तब उन्हें 10 साल के लिए साइन किया गया, जोकि एक अच्छा निर्णय नहीं था। इतने सालों में मार्क हेनरी ने कुछ ज्यादा यादगार लम्हे नहीं दिए हैं। उनकी हॉल ऑफ़ पैन और फेक रिटायरमेंट की बातें ही हमे याद आती हैं। मार्क हेनरी कभी भी रिंग में एक अच्छे रेसलर नहीं थे और अब वें पहले जैसे नहीं रहे। लेकिन अभी भी मार्क को रॉ में आने पर पैसे दिए जाते हैं, भले ही वें बस 5 दफे ही दिखें। हाल ही में उन्हें रुसेव और नेविल के साथ बुक किया गया था। वैसे यह दोनों 40 वर्षीय हेनरी के बिना भी अच्छा प्रदर्शन करते। हेनरी को लगी चोट के कारण उन्हें सालाना 90,000 देने की बात समझ नहीं आती।

#4 जॉबर्स

3mb-1452510651-800

1980 के दौर में जॉबर्स बड़े लोकप्रिय थे। लेकिन लोग अब आगे बढ़ चुके हैं। शनिवार रात को मुख्य इवेंट में स्क्वाश मैचेस अब पुरानी बातें हैं। WWE का ध्यान अब रिंग के अंदर के प्रदर्शन को सुधारने में लगा हुआ है। मौजूदा रोस्टर में एडम रोज़, कैमरून, रोसा मेंडेस, लॉस मटाडोर्स, तमिना, जैक राइडर, बो डलास, हीथ स्लेटर इत्यादि शायद ही कभी टीवी पर दीखते हैं और कभी वें दिखे भी तो ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते। इनके साथ पहले जॉबर्स का टैग जुड़ा था, अब 'लूजर्स' का टैग जुड़ा है। लोग उन्हें अब गंभीरता से नहीं लेंगे, ऐसे में WWE को उनपर खर्चा नहीं करना चाहिए।

#5 ब्रॉक लैसनर

brock-lesnar-f5-shark-1452510677-800

ये ज़रा विवादास्पद है। WWE के बड़े रेसलर है ब्रॉक लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी दिए जाते हैं। लेकिन उनका शेड्यूल लिमिटेड होता है और इसके लिए वें सलाना एक मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं। जब उन्होंने ऐसा पे पर व्यू में किया था, तब इसका कुछ अर्थ था। लेकिन अब WWE ब्रॉक पर अपना पैसा फ़िज़ूल खर्च कर रही है। ब्रॉक लैसनर अब और ज्यादा WWE नेटवर्क सब्सक्रिबर्स नहीं बढ़ा सकते। लैसनर को सबसे बुरी बात है उनका लिमिटेड शेड्यूल। अक्सर वें रॉ में दीखते हैं लेकिन पॉल हेमैन के पीछे खड़े हो कर मुस्कुराते रहते हैं। जब वें ऐसा करते हैं, तब वें WWE का पैसा बर्बाद करते हैं। लेखक: आर्यमन सूद, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी