#4 जॉबर्स
Ad
1980 के दौर में जॉबर्स बड़े लोकप्रिय थे। लेकिन लोग अब आगे बढ़ चुके हैं। शनिवार रात को मुख्य इवेंट में स्क्वाश मैचेस अब पुरानी बातें हैं। WWE का ध्यान अब रिंग के अंदर के प्रदर्शन को सुधारने में लगा हुआ है। मौजूदा रोस्टर में एडम रोज़, कैमरून, रोसा मेंडेस, लॉस मटाडोर्स, तमिना, जैक राइडर, बो डलास, हीथ स्लेटर इत्यादि शायद ही कभी टीवी पर दीखते हैं और कभी वें दिखे भी तो ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते। इनके साथ पहले जॉबर्स का टैग जुड़ा था, अब 'लूजर्स' का टैग जुड़ा है। लोग उन्हें अब गंभीरता से नहीं लेंगे, ऐसे में WWE को उनपर खर्चा नहीं करना चाहिए।
Edited by Staff Editor