WWE कुछ ऐसे मेल और फीमेल रैसलर हैं जिनका योगदान वास्तव में इस इंडस्ट्री में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि वे इस इंडस्ट्री में अपना अच्छा योगदान कर सकते थे लेकिन वास्तव में इस समय सच्चाई यही है कि उनके यहां होने या न होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। यह शर्म की बात भी है क्योंकि ये पांचों रैसलर अपने अपने ब्रैंड में असर और प्रभाव बनाने में सक्षम हैं। आप इस लिस्ट में कुछ ऐसे भूतपूर्व रैसलरों का नाम भी देखेंगे जो एक नई भूमिका में आ चुके हैं लेकिन विश्वास कीजिये कि जब WWE यूनिवर्स के बीच उनकी लोकप्रियता की बात आती है तो तो उनकी इस नई भूमिका से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। यह शर्म की बात भी है क्योंकि ये पांचों रैसलर अपने अपने ब्रैंड में असर और प्रभाव बनाने में सक्षम हैं। आप इस लिस्ट में कुछ ऐसे भूतपूर्व रैसलरों का नाम भी देखेंगे जो एक नई भूमिका में आ चुके हैं लेकिन विश्वास कीजिये कि जब WWE यूनिवर्स के बीच उनकी लोकप्रियता की बात आती है तो इस बात से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ये सुपरस्टार लंबे समय तक WWE के साथ बने रहेंगे या नहीं, ये तो आगे देखने वाली बात होगी लेकिन हम यह जानते हैं कि अगर ये कल को WWE को छोड़कर चले जाएं तो विंस इनके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। यहां ऐसे ही इस समय के 5 WWE सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं जो वास्तव में कुछ भी न करने के पैसे पाते हैं।
# 1 डेना ब्रुक
अगर आपने ब्रेकिंग ग्राउंड डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखी होगी तो आप जानते होंगे कि डेना ब्रुक ने मेन रोस्टर पर आने के लिए काफी काम और मेहनत की है। वास्तव में, आप यहां तक कह सकते हैं कि वह पूरे WWE में सबसे मेहनती वर्कर्स में से एक हैं लेकिन मंडे नाईट रॉ में उनकी वास्तविक भूमिका के बारे में बात करें तो तस्वीर एकदम अलग हो जाती है।
शेर्लेट के बॉडीगॉर्ड के तौर पर, उन्होंने पिछले कुछ महीने काफी अस्थिरता से बिताये हैं और रेड ब्रैंड में अपने अच्छे डेब्यू की तुलना में वे छिटपुट रूप में ही नज़र आयी हैं।
हम सभी जानते हैं कि रिंग में वे औरों की तुलना में अपेक्षाकृत थोड़ी हल्की हैं लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि उन्हें पूरी तरह से ही बाहर कर दिया जाए। अगर ईमानदारी से कहें तो, डेना के वहां न होने से भी शेर्लेट की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ता।
# 2 ईवा मैरी
ब्रैंड के अलग होने के बाद जब उन्होंने अपने नए लुक और कैरेक्टर के साथ पहली बार डेब्यू किया था तो लग रहा था कि वो एक विनर बनने के रास्ते पर हैं, हालांकि उनके काम पर उनके सस्पेंशन ने बुरा असर डाल दिया।
उस दौरान वे अपने खुद के व्यवसाय को फ़ैलाने के साथ ही यहां और वहां मॉडलिंग करने लगीं। लेकिन जब उनका सस्पेंशन ख़त्म हुआ, तब से वास्तव में उन्होंने ऐसा क्या किया जिसके लिए WWE के द्धारा उन्हें भुगतान किया जा रहा है।
जाहिर है कि हमें आधिकारिक तौर पर यह नहीं मालूम कि उन्हें अभी भी कंपनी की ओर से कोई भुगतान किया भी जा रहा है या नहीं लेकिन उन्हें हमेशा ही WWE के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता रहा है। शायद इसलिए कि हो सकता है कि वे उसके स्वाभाविक कैरेक्टर की ओर लौट सकें और किसी न किसी तरीके से प्रोडक्ट को फायदा पहुंचा सकें।
# 3 डेविड ओटंगा
डेविड ओटंगा एक बहुत अच्छे कमेंटेटर नहीं हैं और हमने उन्हें इस लिस्ट में इसलिए रखा है क्योंकि वास्तव में जब भी कोई शब्द उनके मुंह से बाहर आता है, तो ऐसा लगता है कि विंस का हाथ उनकी पीठ पर हैं क्योंकि वह जो कुछ भी कहते हैं हकीकत में वो सीधा खुद बॉस की ओर से आता है।
ओटंगा अब जरा भी दिलचस्प नहीं रहे हैं और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वे कभी रोस्टर के एक अच्छे और योग्य सदस्य रह चुके हैं।
इस समय, हालांकि उन्होंने स्मैकडाउन कमेंट्री टीम में सिर्फ किसी और की जगह ले रखी है जिसके पास दो अतिरिक्त लोग और हैं। वास्तव में ओटंगा शो की जीवटता को ख़त्म कर रहे हैं और इससे पहले कि हालात और भी बदतर हो जाएं कुछ चीजों को बदलने की सख्त आवश्यकता है।
# 4 साइमन गोच
साइमन गोच इतनी बुरी तरह से एक टॉप लेवल के सुपरस्टार बनना चाहते थे कि उन्होंने अपनी बोलने की कला सुधारने के लिए क्लास तक लेना शुरू कर दिया था। उनको स्मैकडाउन लाइव पर अपने साथी के साथ न दिखाया जाना एक अच्छे टैलेंट को बर्बाद करने की इस शर्मिंदगी को और अधिक बढ़ा देता है। लेकिन वास्तव में इन्हें कोई नहीं जनता कि इसका कारण आखिर है क्या।
गोच अक्सर अपने साथी इंग्लिश की तुलना में पिछड़ जाते थे जिसे वुडविलेंस ऑपरेशन के पीछे का दिमाग माना जाता है।
एक स्टैंडएलोन कैरेक्टर या टीम के हिस्से के रूप में वो ब्लू ब्रैंड के लिए कुछ आश्चर्यजनक और बेहतरीन कर सकते थे लेकिन इसकी बजाय इस समय वो पीछे बैठकर, बिना कुछ किये अपने पैसों को इकट्ठा कर रहे हैं।
# 5 एडन इंग्लिश
एडन इंग्लिश या तो पूरी तरह से इसे नजरांदाज कर रहे हैं या फिर वो कोशिश कर रहे हैं यह देखने की कि वो विंस को कितनी दूर तक पहुंचा सकते हैं।
यही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से हम यह सोच सकते हैं कि क्यों उन्हें ऐसी भूमिका और लुक दिया गया हैं जो उनके वास्तविक कैरेक्टर से दूर दूर तक मेल नहीं खाता है। क्या विन्स को लगता है कि वह जैक गैलेहर में बदल गए हैं और क्या गोच रिटायर हो गए हैं या फिर कुछ और ?
एडन इंग्लिश भी साइमन गोच की तरह ही एक वुडविलेंस को चमकने का मौका न दिए जाने के परिणाम को भुगत रहे हैं।
स्मैकडाउन लाइव पर इस समय टैग टीम डिवीज़न कितनी कमजोर है। ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में वे अमेरिकन एल्फा के लिए बड़ी चुनौती बन सकते थे। इससे भी ज्यादा, वे अपने प्रभुत्व का और अधिक विस्तार कर सकते थे और टीम को लंबे समय तक स्थिरता दे थे।
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव