रैसलमेनिया, एक ऐसा शो है, जहां सुपरस्टार्स दिग्गज बनते है। कई सारे मैन और विमेंस कई सालों से हो रहे इस इवेंट में आकर हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। दुनिया के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में मैच खेलने का सपना हर रैसलर के मन में होता है। इस बड़े ग्रेंड स्टेज पर होने वाले सभी मैच एक यादगार मैच के रुप में देखे जाते हैं। रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा और शानदार इवेंट है। इस साल रैसलमेनिया के शो की शुरुआत होनें में अब बस कुछ दिनों का समय बचा है। इस बड़े स्टेज पर जो भी रैसलर आता है वह वाकई लेजेंड बन जाता है। रैसलमेनिया ऐसा शो जो एक रैसलर के करियर के लिए सबसे बड़ी चीज है। उदाहरण के तौर पर आपको बताते है, रैसलमेनिया पर होगन बनाम आंद्रे, रॉक बनाम ऑस्टिन, श़ॉन माइकल्स बनाम अंडरटेकर के बीच हुए ऐसे मैच है जो कभी भुलाए नही जा सकते, औऱ सबसे अहम बात यह है कि यह सारे छ: रैसलर या तो वर्तमान में हॉल ऑफ फेमर है या आने वाले समय में हॉल ऑफ फेमर होंगे। इसके दूसरी पहलू पर बात करें तो कई ऐसे टैलेंटड सुपरस्टार हैं, जिन्हें रैसलमेनिया में चमकने का अवसर अभी तक नही मिला है। उन्हें किसी दूसरे सुपरस्टार के अपनी जीत शेयर करनी पड़ती है। रैसलमेनिया पर सिंगल मैचो की बात ही अलग है। आज इस लेख में हम उन 5 रैसलर्स के बारें में बात करेंगे जो टैलेंटड तो है लेकिन अभी तक उन्होंने रैसलमेनिया पर सिंगल मैच नही खेला है।
सिजेरो
इसमें कोई शक नही है कि सिजेरो रेसलिंग वर्ल्ड के एक प्रतिभावान रैसलर हैं। वह कई अनगिनत अच्छे प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होंने रेसलिंग को खूबसूरत बनाया है। हालाँकि WWE सभी रेसलरों को उनकी खुद की पहचान देता है, जिससे उनके स्टाइलिश मूव दर्शक एंटरटेन हो सके। ऐसे में उन्हें इतने मौके नहीं दिए गये हैं, वह ऐसे रेसलर रहे हैं जिनकी प्रतिभा को बहुत ही कमतर आँका गया है। रैसलमेनिया 30 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के बाद भी उन्हें रैसलमेनिया में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला है।
पेज
इस लिस्ट में पेज भी एक ऐसी रैसलर है जिन्हें रैसलमेनिया पर अभी तक एक भी सिंगल मैच खेलने का मौका नही मिला है, हालांकि अभी पेज के करियर का शुरुआती दौर चल रहा है। लगभग तीन साल से मेन रोस्टर की सदस्य पेज को अभी तक रैसलमेनिया पर अपने मूमेंट का इंतजार है। रैसलमेनिया 31 पर एजे ली के साथ द बैला के लिए पेज ने मेनिया पर डैब्यू किया था। हम उम्मीद करते है कि जल्द ही पेज को रैसलमेनिया पर एक सिंगल मैच मिले, जिससे वह अपनी क्षमता को और दिखा सके।
कोफी किंग्स्टन
कोफी किंग्स्टन WWE रोस्टर के 10 साल से हिस्सा रहे हैं, उन्होंने मेन कार्ड पर 6 रैसलमेनिया पर हिस्सा लिया है, हालांकि वह सिर्फ बैटल रॉयल, मल्टी टैग मैन मैच औऱ द मनी इन द बैंक मैचों में ही नज़र आए हैं। उनका रैसलमेनिया पर सबसे अच्छा पल पिछले साल आया जब वह बिग ई और जेवियर वु़्ड्स के साथ न्यू डे के साथ आए। रैसलमेनिया 32 पर न्यू डे सबसे अच्छा और पॉपुलर एक्ट था, लेकिन अभी तक कोफी को रैसलमेनिया पर अपने सिंगल मैच का इंतजार है। खैर 2 अप्रैल को रैसलमेनिया 33 पर इसकी कम उम्मीद है कि कोफी को एक सिंगल मैच मिले।
जैक राइडर
पिछले साल के रैसलमेनिया पर जैक राइडर को मेनिया मूमेंट मिला जब वह एक लैडर मैच में इंटरकांटिनेंटल टाइटल के साथ देखे गए। राइडर के रैसलमेनिया के करियर का यह पहला मैच था, इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि उनकी जीत कितनी हाई-प्रोफाइल थी। हालांकि इसके बाद जैक की कहानी अचानक से बदल गई, WWE ने उनका सही उपयोग नही किया। जिसके कारण उन्होंने अगली रॉत रॉ पर चैंपियनशिप गवां दी और इसके साथ वह कार्ड पर नीचे चले गए। जैक की क्षमता को देखकर हम सकते है कि वह रैसलमेनिया पर एक सिंगल मैच के हकदार है।
डॉल्फ़ जिगलर
दुर्भाग्य की बात है कि इस लिस्ट में डॉल्फ़ जिगलर का नाम है लेकिन यह सत्य है कि डॉल्फ़ जिगलर को अभी तक रैसलमेनिया में एक भी सिंगल मैच नही मिला है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनश औऱ मल्टी-टाइम इंटरकांटिनेंटल चैंपियन डॉल्फ़ जिगलर ने रिंग में कई शानदार परफ़ॉर्मेंस दी है। अपने करियर में डॉल्फ़ जिगलर ने कई यादगार मैच दिए हैं लेकिन अभी तक रैसलमेनिया पर उन्हें अपने सिंगल मैच का इंतजार है। हम उम्मीद करते है कि डॉल्फ़ जिगलर की क्षमता को देखते हुए उन्हें जल्द ही रैसलमेनिया पर एक सिंगल मैच खेलने का मौका मिलेगा।