पेज
इस लिस्ट में पेज भी एक ऐसी रैसलर है जिन्हें रैसलमेनिया पर अभी तक एक भी सिंगल मैच खेलने का मौका नही मिला है, हालांकि अभी पेज के करियर का शुरुआती दौर चल रहा है। लगभग तीन साल से मेन रोस्टर की सदस्य पेज को अभी तक रैसलमेनिया पर अपने मूमेंट का इंतजार है। रैसलमेनिया 31 पर एजे ली के साथ द बैला के लिए पेज ने मेनिया पर डैब्यू किया था। हम उम्मीद करते है कि जल्द ही पेज को रैसलमेनिया पर एक सिंगल मैच मिले, जिससे वह अपनी क्षमता को और दिखा सके।
Edited by Staff Editor