5 WWE सुपरस्टार्स जिनके थीम सॉन्ग उनके कैरक्टर को सूट करते हैं

b3c3b-1506664787-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में रैसलिंग थीम सॉन्ग को रैसलर की गिमिक का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना गया है। एक अच्छा सॉन्ग रैसलर और फैंस को जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाता है, वहीं दूसरी तरफ अगर यह अच्छा नहीं होता है तो यह रैसलर के करियर को खत्म कर सकता है। WWE अपने रोस्टर के लिए कस्टम थीम बनाता है और वास्तव में इससे सबसे ज्यादा एक युवा रैसलर को करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण है फिन बैलर, कि कैसे रैसलिंग थीम एक सुपरस्टार को बना सकती है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार की जिनके थीम सॉन्ग उनके कैरक्टर को सूट करते हैं।


नाया जैक्स- फोर्स ऑफ ग्रेटनेस (CFO$)

नाया जैक्स का थीम सॉन्ग उनके बारे में सब कुछ कहता है। जब से नाया ने WWE में कदम रखा है हम जानते है कि उन्होंने विमेंस डिवीजन को बहुत कुछ दिया है। नाया जैक्स की फिजिक WWE में मौजूद बाकी विमेंस सुपरस्टार से कहीं ज्यादा स्ट्रांग है और इसी के चलते उन्हें एक यूनिक थीम सॉन्ग मिला है जिसका नाम है 'द फोर्स ऑफ ग्रेटनेस'। यह थीम सांन्ग नाया के कैरेक्टर के लिए बिल्कुल फिट बैठता है।

द न्यू डे ( कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और बिग ई)- न्यू वे- जिम जॉनसन

80638-1506625388-800

द न्यू डे टैग टीम का थीम सॉन्ग आपको अपने जीवन के लिए पॉजटिव सोच रखने को सदेंश देता है, और इनके सॉग्स में यह वाकई दिखाई देती है। स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन WWE यूनिवर्स के सामने कुछ न कुछ कॉमेडी करते नज़र आते है और इस दौरान उनकी केमिस्ट्री काफी शानदार होती है। इसके साथ जब उनका थीम सॉग्स बजता है तो यह क्राउड को जोश से भर देता है, और फैंस उन्हें बड़े ही दिलचस्प तरीके से देखते हैं।

एजे स्टाइल्स: द फिनोमिनल (CFO$)

03eec-1506665172-800 (1)

WWE में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक है एजे स्टाइल्स। 2016 में कंपनी में आने के बाद उन्होंने हर तरफ अपना प्रभाव छोड़ा है, फिर चाहे वह एजे स्टाइल्स के 5 स्टार मैच हो या फिर उनके स्टंट, हर वह चीज जिसमें एक प्रोफेशनल रैसलर पूरा होता है वह सब एजे स्टाइल्स में मौजूद है। WWE में एजे स्टाइल्स का थीम सॉन्ग है फिनोमिनल। इस थीम सॉग्स के जो बोल है वह एजे स्टाइल्स के रैसलिंग करियर के बारे में बताते है। हमारे ख्याल से WWE में एजे स्टाइल्स की थीम सॉग्स सबससे परफेक्ट है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन : आई एम स्ट्रांगर (CFO$)

a682f-1506625732-800

WWE यूनिवर्स मंडे नाइट रॉ को यह थीम सॉन्स सुनता है तो वह समझ जाते है कि WWE के सबसे बड़े मॉन्स्टर में से एक ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री होने वाली है और हमें उनकी काफी खतरनाफ फिउड देखने को मिलने वाली है। पिछले कुछ समय से WWE ने स्ट्रोमैन को एक अलग ही पुश दिया है, उन्हें कुछ इस तरह से बनाया है कि वह जब रिंग में उतरे तो किसी भी तरह से इंसान न नजर आए। उनका थीम सॉन्ग उनके कैरेक्टर को बाखूबी दर्शाता है।

शिंस्के नाकामुरा

d779d-1506666313-800 (1)

शिंस्के नाकामुरा को किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल के रुप में जाना जाता है, और उनका थीम सॉन्ग उनके निक नेम को देखते हुए बिल्कुल फिट बैठता है। नाकामुुरा ने कुछ समय पहले ही WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाला नाकामुरा WWE में कई शानदार मैच दे चुके है और वह WWE में एक बड़ा सुपरस्टार बनने की राह पर है ऐसे में उनका थीम सॉन्ग द राइजिंग सन उनपर बिल्कुल फिट बैठता है।

लेखक: एलेक्स फ़र्न, अनुवादक: अंकित कुमार