प्रोफेशनल रैसलिंग में रैसलिंग थीम सॉन्ग को रैसलर की गिमिक का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना गया है। एक अच्छा सॉन्ग रैसलर और फैंस को जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाता है, वहीं दूसरी तरफ अगर यह अच्छा नहीं होता है तो यह रैसलर के करियर को खत्म कर सकता है। WWE अपने रोस्टर के लिए कस्टम थीम बनाता है और वास्तव में इससे सबसे ज्यादा एक युवा रैसलर को करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण है फिन बैलर, कि कैसे रैसलिंग थीम एक सुपरस्टार को बना सकती है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार की जिनके थीम सॉन्ग उनके कैरक्टर को सूट करते हैं।
नाया जैक्स- फोर्स ऑफ ग्रेटनेस (CFO$)
1 / 5
NEXT
Published 30 Sep 2017, 14:21 IST