आज रैसलिंग के लिए कई प्रमोशन हैं जैसे रिंग ऑफ ऑनर, न्यू जापान प्रो रैसलिंग और ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग। 2000 के दौरान TNA था और 1990 के समय WWE और WCW के बीच मंडे नाइट वॉर्स काफी लोकप्रिय थे। उसके पहले भी US में कई रैसलिंग प्रमोशन्स थे। इसलिए ये बात तो साफ है कि ज्यादातर रैसलर्स केवल एक रैसलिंग प्रमोशन के लिए काम नहीं कर रहे होंगे। उदहारण के तौर पर केविन ओवन्स, एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा हैं जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम बनाया है। लेकिन ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जिन्होंने केवल WWE के लिए काम किया है। यहां पर हम ऐसे ही कुछ रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने केवल WWE के लिए काम किया है। ये रहे 5 रैसलर्स जो हमेशा से WWE का हिस्सा जिन्होंने केवल WWE के लिए काम किया:
ब्रे वायट
ब्रे वायट एक रैसलिंग परिवार से आते हैं। उनके पिता IRS नाम से रैसलिंग किया करते थे और उनके दादा ब्लैकजैक मुलिगन थे। यहां तक कि उनके भाई बो डैलस भी एक रैसलर हैं। इसलिए स्वाभाविक था ब्रे वायट भी रैसलर ही बनेंगे। WWE से जुड़ने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद वो हस्की हैरिस के नाम से टीम नेक्सस का हिस्सा बनते हुए मुख्य रॉस्टर में डेब्यू किया। लेकिन वो कामयाब नहीं हुए और उन्हें वापस डेवलपमेंटल में भेजा गया जहां उन्होंने ट्रिपल एच और बाकी बाकी क्रू की मदद से ब्रे वायट का किरदार तैयार किया। इसके उन्होंने वापस मुख्य रोस्टर में वापसी की जहां वो वायट फैमिली के मुखिया थे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
वायट फैमिली की बात चल ही रही है तो यहां पर हम एक और सदस्य का उल्लेख करना चाहेंगे, ब्रॉन स्ट्रोमैन। भले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन, वायट फैमिली से लेट जुड़े लेकिन उन्होंने बहुत सुधार किया है। स्ट्रोमैन के पास इसके पहले किसी भी तरह की रैसलिंग का कोई अनुभव नहीं था और वो WWE डेवलपमेंटल से जुड़ गए। मुख्य रोस्टर में आने से पहले उन्होंने डेवलपमेंटल में कुछ साल गुजारे। हालांकि शुरुआत में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन पिछले एक महीने में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने आप को बेहतरीन सिंगल्स प्रतियोगी बनाया है। आज स्ट्रोमैन, रोस्टर के सभी रैसलर्स और ऑफिशियल्स पर हावी हैं।
रोमन रेन्स
स्ट्रोमैन की तरह ही रोमन रेन्स भी बिना किसी रैसलिंग अनुभव के WWE डेवलपमेंटल से जुड़ गए। NFL में नाकामयाब होने के बाद वो CFL में अमेरिकन फुटबॉल खेलते रहे और उसे छोड़ दिया। उनके पिता वाइल्ड समोअंस के सदस्य थे और रेन्स अनोआ'ई परिवार से आते हैं। ऐसे में ये बात साफ थी कि वो रैसलिंग में अपना करियर बनाएंगे। इसके बाद उन्हें WWE का हिस्सा बना दिया गया जहां उन्होंने मुख्य रोस्टर में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर द शील्ड बनाई और दर्शकों के चहेते बने। इसके बाद जो हुआ वो सभी को मालूम है।
रैंडी ऑर्टन
रैसलिंग तो रैंडी ऑर्टन के रगों में बहती है। उनके पिता काऊबॉय बॉब ऑर्टन थे। लेकिन रैंडी ऑर्टन का पहला लक्ष्य US मरीन कॉर्प का हिस्सा बनना था। उसके लिए उन्हें पहले चुना गया लेकिन फिर उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया। इसके बाद ऑर्टन अपने फैमिली बिज़नेस से जुड़ गए, रैसलिंग से। हालांकि ऑर्टन उनके अंकल द्वारा चलाए जाने वाली मिसौरी रैसलिंग का हिस्सा थे लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा पड़ाव तब आया जब वो WWE के ओहायो वैली रैसलिंग से जुड़े। वहां पर उन्होंने अपनी काबिलियत सुधारी और फिर मुख्य रोस्टर में द एवोलुशन का हिस्सा बनते हुए डेब्यू किया। इसके बाद वो रैसलिंग जगत के जाने माने चेहरे बन गए।
जॉन सीना
"द फेस ऑफ WWE" किसी अन्य रैसलिंग प्रमोशन का हिस्सा नहीं थे। शुरू में सीना बॉडीबिल्डर थे और फिर रैसलिंग की ओर आकर्षित होने के बाद लोकल कैलिफोर्निया रैसलिंग का हिस्सा थे लेकिन फिर WWE डेवलपमेंटल के ऑहियो वैली रैसलिंग से जुड़ गए। वहां पर सीना रैंडी ऑर्टन के साथ थे। इसके बाद सीना ने बढ़ोतरी करते हुए कर्ट एंगल के खिलाफ अपना शानदार डेब्यू किया। इसके बाद सीना ने रुकने का नाम नहीं लिया। आज वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी