जॉन सीना
"द फेस ऑफ WWE" किसी अन्य रैसलिंग प्रमोशन का हिस्सा नहीं थे। शुरू में सीना बॉडीबिल्डर थे और फिर रैसलिंग की ओर आकर्षित होने के बाद लोकल कैलिफोर्निया रैसलिंग का हिस्सा थे लेकिन फिर WWE डेवलपमेंटल के ऑहियो वैली रैसलिंग से जुड़ गए। वहां पर सीना रैंडी ऑर्टन के साथ थे। इसके बाद सीना ने बढ़ोतरी करते हुए कर्ट एंगल के खिलाफ अपना शानदार डेब्यू किया। इसके बाद सीना ने रुकने का नाम नहीं लिया। आज वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor