5 WWE सुपरस्टार जिनकी मिलती जुलती शक्ल देख कोई भी हैरान रह सकता हैं

fandango-inferno-1492083019-800

प्रोफशनल रैसलिंग की पुरानी दुनिया काफी अजीब है, यहां पर एक रैसलर की दूसरे रैसलर से तुलना करना एक सामान्य बात है। यहां तक कई मौंको पर WWE ने इस चीज का यूज किया। लेकिन जब हम नए युग की बात करते है तो हम देखते है कि हमारे पास इस तरह के टैलेंट पहले से ही मौजूद थे। आज हम आपको WWE के उन 5 वर्तमान रैसलरों के बारे मे बताने जा रहे है जो बिल्कुल इन लैजेंड की तरह दिखते है, चाहे वह उनके लुक की बात हो, या फिर हेयर स्टाइल की, जब आप इनके बारे में जानेंगे और अगर इन्हें साथ देखेंगे तो आप खुद ही कहेंगे कि जैसे कोई शीशे के सामने खुद को देख रहा हो। यह रैसलर बिल्कुल उन लैजेंड की तरह दिखते है। तो आइए आपको बताते है वह कौन से 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार है जो लैजेंड की तरह दिखते है।

Ad

फेंडेंगो और डिस्को इंफर्नो

आप सोच रहे होगें कि डिस्को इन्फर्नो की भारी निराशा के बाद के विंस मैकमैहन ने उनसे कुछ सीख ली होगी। जब वह अपनी डांसिग गीमिक के साथ आए थे, लेकिन ऐसा नहीं है। फेंडेंगो को पहली बार 2013 की शुरुआत में दर्शकों के सामने लाया गया था, जिन्होंने कंपनी में मिली-जुली सफलता हालिस की थी। इस समय वह WWE की टैग-टीम में टेलर ब्रीज के साथ है, लेकिन वास्तव में हम जिस चीज की बात करने वाल है वह है फेंडेंगो और डिस्को इंफर्नो के फीचर्स की, दोनों का ही लुक औऱ हेयरस्टाइल काफी मिलता है, औऱ हमें नहीं लगता है कि कोई भी उनके टीमअप होने के लिए मना करना चाहेगा।

ल्यूक हार्पर और ब्रुसर ब्रॉडी

harper-brody-1492083004-800

यह खुद में एकस्पष्टीकरण के रूप में है। ल्यूक हार्पर, ब्रुइसर ब्रॉडी के दूसरे अवतार के रुप में है, रिंग के अंदर और बाहर काफी हद तक दोनों में बहुत सी समानताएं है, साथ ही हार्पर के अपने करियर में आवश्यक कौशल के होने के साथ वह काफी हद तक ब्रुइसर ब्रॉडी के समान है। जाहिर है कि एक प्रोफेशनल रैसलर के रुप में ब्रॉडी के कार्यकाल का एक दुखद ढंग से अंत हो गया, लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह वास्तव में एक अविश्वसनीय कलाकार थे।। ल्यूक हार्पर जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में जिस तरह तैयार हो रहे है और वह अपना मोमेंटम बनाने में सफल रहते है तो हम कह सकते है वह हमें आगे लैजेंड ब्रुइसर ब्रॉडी के जोड़ी के रुप में नज़र आएंगे।

टायलर ब्रीज़ और शॉन माइकल्स

breeze-michaels-1492082987-800

हमें लगता है कि यहां पर शॉन माइकल्स इस जगह पर ज्यादा बेहतर है। शॉन माइकल्स और टायलर ब्रीज दोनों ही में एक सेक्सी बॉय है तो दूसरा प्रिटी बॉय। टायलर धीरे-धीरे ही सही पर वह शॉन माइकल्स के रुप में बदलते नज़र आ रहे है। शॉन माइकल्स जो कि सभी समय के सबसे पंसदीदा रैसलरों में से एक रहे है। टायलर ब्रीज के चेहरे का हावभाव केवल शॉन माइकल्स से काफी मिलता है। आपको बताना चाहेंगे कि यह ब्रीज की उपस्थिति के संदर्भ में ही नहीं है, क्योंकि WWE में अपने कार्यकाल के दौरान वह दो बार निकाले जा चुके है। इसके अलावा टायलर ने पिछले इंटरव्यू में खुद की तुलना शॉन माइकल्स से की थी, जो कि बिल्कुल चौंकाने वाली बात नहीं है।

रैंडी ऑर्टन और बॉब ऑर्टन

orton-and-orton-1492082974-800

जी, हां हम इस तथ्य को बखूबी जानते है कि बॉब ऑर्टन, रैंडी ऑर्टन के पिता है, लेकिन आप इस तथ्य से भी इनकार नहीं कर सकते है कि वह दोनों अविश्वसनीय रूप से समान हैं। उनके व्यहार और फिजिकल फीचर्स जो कि वास्तव में एक जैसे है, जैसा कि उनके द अंडरटेकर के साथ विवाद के दौरान उनके गठबंधन को प्रदर्शन किया गया था। यह कहना बिल्कुल सही होगा कि रैंडी ने रिंग में अपनी क्षमता और कौशल से अपने पिता को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन बॉब ऑर्टन की लैगसी पर आप सवाल नहीं कर सकते है। वह इस समय WWE हॉल ऑफ फेमर है जो कि कंपनी के बड़े-बड़े इवेंट में शामिल है।

ब्रॉक लैसनर और हार्ले रेस

brock-race-1492082958-800

ब्रॉक लैसनर WWE के सभी प्रमुख आंकड़ों में से एक है, जो कि कुछ समय के लिए किए गए है। कुछ फैंस का कहना है कि दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिससे द बीस्ट इनकार्नेट की तुलना की जा सके, लेकिन हमारे पास एक विक्लप है जिससे हम कह सकते है कि यह लैसनर काफी हद तक इनकी तरह है, वह और कोई नहीं बल्कि हार्ले रेस हैं। हार्ले रेस इतिहास के महान प्रोफेशनल रैसलर में से एक है और आप देख सकते है कि उनके फेस में और हाव भाव में कितनी सारी समानताएं है। लेखक:हैरी केटल, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications