प्रोफशनल रैसलिंग की पुरानी दुनिया काफी अजीब है, यहां पर एक रैसलर की दूसरे रैसलर से तुलना करना एक सामान्य बात है। यहां तक कई मौंको पर WWE ने इस चीज का यूज किया। लेकिन जब हम नए युग की बात करते है तो हम देखते है कि हमारे पास इस तरह के टैलेंट पहले से ही मौजूद थे।
आज हम आपको WWE के उन 5 वर्तमान रैसलरों के बारे मे बताने जा रहे है जो बिल्कुल इन लैजेंड की तरह दिखते है, चाहे वह उनके लुक की बात हो, या फिर हेयर स्टाइल की, जब आप इनके बारे में जानेंगे और अगर इन्हें साथ देखेंगे तो आप खुद ही कहेंगे कि जैसे कोई शीशे के सामने खुद को देख रहा हो। यह रैसलर बिल्कुल उन लैजेंड की तरह दिखते है। तो आइए आपको बताते है वह कौन से 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार है जो लैजेंड की तरह दिखते है।
फेंडेंगो और डिस्को इंफर्नो
1 / 5
NEXT
Published 15 Apr 2017, 10:33 IST