5 WWE सुपरस्टार जिनकी मिलती जुलती शक्ल देख कोई भी हैरान रह सकता हैं

fandango-inferno-1492083019-800

रैंडी ऑर्टन और बॉब ऑर्टन

orton-and-orton-1492082974-800

जी, हां हम इस तथ्य को बखूबी जानते है कि बॉब ऑर्टन, रैंडी ऑर्टन के पिता है, लेकिन आप इस तथ्य से भी इनकार नहीं कर सकते है कि वह दोनों अविश्वसनीय रूप से समान हैं। उनके व्यहार और फिजिकल फीचर्स जो कि वास्तव में एक जैसे है, जैसा कि उनके द अंडरटेकर के साथ विवाद के दौरान उनके गठबंधन को प्रदर्शन किया गया था। यह कहना बिल्कुल सही होगा कि रैंडी ने रिंग में अपनी क्षमता और कौशल से अपने पिता को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन बॉब ऑर्टन की लैगसी पर आप सवाल नहीं कर सकते है। वह इस समय WWE हॉल ऑफ फेमर है जो कि कंपनी के बड़े-बड़े इवेंट में शामिल है।

App download animated image Get the free App now