तकनीकी तौर पर तो जर्मन सुपलेक्स को पेट से कमर लॉक सुपलेक्स के रूप में जाना जाता है। जर्मन सुपलेक्स एक खास मूव में से एक हैं। इस मूव की शुरुआत लो थीस्ज़ ने की थी, तो दूसरी तरफ इसको पहचान दिलवाई कार्ल गोच ने।
जर्मन सुपलेक्स को अभी तक एक खतरनाक मूव के रूप में देखा जाता हैं। इसकी सबसे बड़ी खास बात है कि यह मूव को कभी भी और किसी भी वक्त दिया जा सकता हैं।
जर्मन सुपलेक्स एक समय में WCW क्रूज़वेट डिविजन का इंटेगर्ल पार्ट था। इसका प्रयोग सबसे ज्यादा एटीट्यूड एरा और अति एग्रेसिव एरा में इस्तेमाल किया जाता था, जिसका श्रेय क्रिस बेनों और कर्ट एंगल को दिया गया है, जो उस समय रैस्लिंग कि दुनिया को अलग ही लेवल पर ले गए थे। हालांकि इसका उपयोग आज के WWE में कम हो गया हैं, लेकिन फिर भी ऐसे कुछ सुपरस्टार्स है, जो इसका इस्तेमाल करते हैं।
नज़र डालते हैं ऐसे 5 सुपरस्टार्स पर
Published 03 Jun 2016, 16:50 IST