स्विस सुपरमैन सिजेरो इस समय दुनिया के सबसे अच्छे पाउंड रैस्लर में से है। उनके सिग्नेचर मूव में सुपलेक्स मौजूद हैं। सिजेरो ज़्यादातर समय गटरेंक सुपलेक्स का इस्तेमाल करते हैं। वो सबसे ज्यादा इसे मैच के अंत में ही प्रयोग में लाते है। जो चीज़ इनके इस मूव को खास बनाती है, यह हमेशा अपने से मजबूत रैस्लर को यह मूव देते है, वो भी बहुत ही बखूबी से। अगर यकीन न हो तो, इनका वो जर्मन सुपलेक्स देखे, जो उन्होने 300 पाउंड्स बिग ई को दिया था। फिर भी अगर इनके ताकत पर शक हो तो, इनका डबल जर्मन सुपलेक्स देखे, जो इन्होने केविन ओवंस और रुसेव को दिया था।
Edited by Staff Editor