नटालिया वुमेन डिविजन में सबसे छोटी कद वाली रैस्लर्स में से हैं। इसके बावजूद वो अपने विरोधी के खिलाफ वो सारे ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल करती है, जो इन्होने हार्ट डंगिओन में सीखे थे। एक ऐसा मूव जिनमे नटालिया को महारथ हासिल है, वो है जर्मन सुपलेक्स। इस लिस्ट में शामिल कई रैस्लर्स के विपरीत नटालिया इसका उपयोग सबसे ज्यादा करती है। अगर इनकी ताकत और स्किल्स को देखना है, तो जापान में हुए ओसम काँग के साथ मुक़ाबले को देखे। उस मुक़ाबले में नटालिया ने काँग को जर्मन सुपलेक्स से हिला कर रख दिया था।
Edited by Staff Editor