इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर रखा है, इस मूव के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले बीस्ट ब्रॉक को। आप इनके अलावा किसी को भी सबसे ऊपर नहीं रख सकते। इस मूव को इनसे बेहतर कोई और परफ़ोर्म नहीं कर सकता। लैसनर के WWE में दो किरदार रहे हैं। एक उनके UFC जाने से पहले और दूसरा UFC से आने के बाद। UFC जाने से पहले वो सारे मूव्स का इस्तेमाल किया करते थे। फिर चाहे वो जर्मन सुपलेक्स हो, स्पाइनबस्टर , या फिर पावरबॉम्ब। UFC से आने के बाद तो खुद ही बड़े रैस्लर्स बन गए थे। यहा वापिस आने के बाद उन्हें सारे मूव का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, उन्होने बस अपने आप को जर्मन सुपलेक्स में पर्फेक्ट बना लिया, उनका हाल ही में दूसरा नाम भी यही बन गया है। लैसनर का इस मूव का प्रयोग करने का कारण यह भी है कि यह फैंस को काफी अच्छा लगता हैं। जॉन सीना से लेकर बिग शो से लेकर सैथ रोलिन्स तक, लगभग हर एक रैस्लर को सुपलेक्स सिटी से गुजरना पड़ा हैं। लैसनर के फैंस होने के नाते, सब यही उम्मीद करेंगे कि वो यह कारनेज जारी रखे और कई और रैस्लर्स को सुपलेक्स सिटी कि सैर करवाए। लेखक-समीर, अनुवादक- मयंक महता