5 मौजूदा सुपरस्टार्स जिनकी वजह से टिकटों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है

14-07-59-88a84-1510690197-500

पिछले कुछ दिनों में WWE की टिकट बिक्री ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। WWE जिन खाली सीटों को हमसे छुपाना चाहती है, फैंस उसके फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। ये कोई नई बात नहीं है और WWE को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। रैसलिंग बिज़नेस में भी ऐसा समय आता है जब शो की लोकप्रियता काफी ज्यादा होती है तो कभी काफी नीचे गिर जाती है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने अपने सबसे अच्छे क्वार्टर (तिमाही नतीजों) की घोषणा की। कई सुपरस्टार्स ऐसे भी होते हैं जो दर्शकों की भीड़ को अपनी ओर खींचते हैं। मैचकार्ड में इन स्टार्स की मौजूदगी ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिनकी मौजूदगी से टिकटों की बिक्री काफी बढ़ जाती है:

#5 ट्रिपल एच

रैसलिंग छोड़ने के बाद ट्रिपल एच को हॉल ऑफ फेम में जगह मिलना पक्का है लेकिन इसके अलावा वो विंस मैकमैहन की तरह ज़िन्दगी भर कंपनी के लिए काम करते रहेंगे। विंस मैकमैहन के बाद कंपनी की बागडोर ट्रिपल एच के हाथों में ही होगी। ट्रिपल एच को इस खेल के बारे में जितनी जानकारी है उतनी जानकारी शायद ही किसी और को होगी। इसका सबसे बड़ा सबूत है NXT में उनकी कामयाबी। WWE के UK दौरे पर उनकी मौजूदगी की वजह से टिकटों की बंपर बिक्री हुई। UK दौरे के लिए रोमन रेन्स के बीमार पड़ने के बाद WWE को एक बड़े नाम की ज़रूरत थी। ट्रिपल एच ने इसमें अपने आप को बखूबी ढाला। ट्रिपल एच का इसमें जुड़ने से बचे-कुचे टिकट भी बिक गए।

#4 रोमन रेन्स

14-12-38-bfd28-1510691101-500

रोमन रेन्स इस समय कंपनी के टॉप स्टार हैं और उनकी बढ़ोतरी काफी तेजी से हो रही है। वो पिछले तीन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं तो वहीं तीन बार WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। रोमन रेन्स के चाहने वाले ढेर सारे हैं और इसलिए उनके मैचेस देखने वालों की संख्या में हमेशा इजाफा होता रहता है। WWE की कामयाबी के पीछे रोमन रेन्स का बड़ा हाथ है। पिछले स्लाइड में बताया गया कि कैसे रोमन की जगह लेने के लिए दिग्गज स्टार को वापसी करनी पड़ी, इससे हमें रोमन रेन्स के स्तर और स्टारडम का पता चलता है। सभी जानते हैं दर्शकों ने रोमन रेन्स को देखने के लिए टिकट खरीदे हैं तो उन्हें उनके मुकाबले का कोई बड़ा स्टार ही मिलना चाहिए।

#3 एजे स्टाइल्स

14-12-57-68043-1510691733-500

एजे स्टाइल्स का WWE में काम पूरी तरह से फिनोमिनल रहा है। इस समय एजे स्टाइल्स कंपनी के टॉप स्टार हैं और उनसे अच्छा काम शायद ही कोई और कर सकता है। हैरानी की बात ये है कि स्टाइल्स को कंपनी से जुड़े हुए दो साल भी नहीं हुए। स्टाइल्स के आने पर दर्शक जिस तरह से उन्हें प्रतिकिया देते हैं, उनके लिए चीयर करते हैं वो कमाल का होता है। हर हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स की एंट्री पर दर्शक सबसे जोरदार उनके लिए ही चीयर करते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए उनके मैच से ही हम समझ सकते हैं कि उनका मूल्य कितना है। ब्रॉक लैसनर बनाम जिंदर महल के मैच को कोई देखना नहीं चाहता था तो वहीं स्टाइल्स का इस मैच का हिस्सा बनने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

#2 जॉन सीना

14-13-17-e355a-1510768847-500

जब भी बात सबसे ज्यादा टिकट बिक्री करवाने वाले रैसलर की होती है तो उसमें जॉन सीना का जिक्र होना स्वाभाविक है। पिछले एक दशक से सीना ने WWE को अपने कंधे पर आगे बढ़ाया है। जॉन सीना की लोकप्रियता विश्व भर में हैं और इसके साथ साथ उन्होंने दुनिया भर में WWE को बढ़ावा दिया है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जितने समय से WWE से जुड़े हैं उतने समय तक हल्क होगन या फिर स्टोन कोल्ड भी इससे जुड़े नहीं रहे थे। आज भी सीना की एंट्री पर पूरा एरीना खड़े होकर उनके लिए चीयर करते हैं। भले ही आधे दर्शक उनकी बुराई करें लेकिन इसके लिए भी उन्हें प्रतिक्रिया मिलती है।

#1 ब्रॉक लैसनर

14-13-36-b23c8-1510770049-500

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर लगभग एक ही समय पर WWE में आएं। दोनों की ट्रेनिंग भी साथ में हुई थी। इसके बावजूद दोनों की रैसलिंग स्टाइल में जमीन आसमान का फर्क है। सीना जहां लगातार WWE से जुड़े रहे थे वहीं बीस्ट, ब्रॉक लैसनर बीच में आठ साल के लिए WWE से दूर चले गए थे। इस दौरान लैसनर ने UFC में अपना हाथ आजमाया और फिर 2012 में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में WWE में वापसी की। वापसी के बाद से ही कंपनी के लिए सबसे खास रैसलर बने हुए हैं। लेखक: जोश, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी