WWE से बर्खास्त किए जाने के काफी करीब थे ये सुपरस्टार्स।
Advertisement
हमने WWE में काफी सारी स्टोरीलाइन्स देखी हैं जिसमे एक मैच में स्टिपुलेशन डालकर सुपरस्टार को लगभग कंपनी से निकाल दिया जाता है। कुछ समय पहले हमें क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ऐसा ही देखने को मिला था जब केविन और सैमी का करियर लगभग खत्म हो चुका था।
हालांकि, क्या आप जानते हैं, असलियत में भी WWE के कई ऐसे किस्से हुए हैं जब सुपरस्टार को लगभग कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। आइए जानें ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनको कंपनी ने असलियत में लगभग रिलीज कर दिया था।
#5 जैक राइडर
जैक राइडर के दिन कंपनी में काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। अपने 10 साल के करियर में इन्होंने अब तक यूनाइटेड स्टेट्स, इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम टाइटल जीते हैं। लेकिन इनके करियर में एक समय ऐसा भी था जब इनका काफी बुरा समय चल रहा था और यह कई महीनों तक टीवी पर दिखाई भी नहीं दिए थे।
स्मैकडाउन लाइव फॉलआउट के एक वीडियो में जनवरी 2018 को इन्होंने यह खुलासा भी किया कि वह एक समय कंपनी से निकाल दिए जाने वाले थे।
राइडर ने कहा कि "मुझे फोन उठाने से डर लग रहा था क्योंकि मुझे लगा कि मैं कंपनी से निकाल दिया जाऊंगा। लेकिन मैं अभी भी यहीं हूं, मुझे नहीं पता मैंने हार क्यों नहीं मानी। मैंने क्यों जॉब नही छोड़ी, मैं बस अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं।'