#3 एलेक्सा ब्लिस
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एलेक्सा ब्लिस अब तक किसी भी NXT टेकओवर का हिस्सा नहीं रही हैं, फिर भी ब्लिस ने जुलाई 2016 से मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही फैंस की उम्मीदों से अधिक अचीव किया है। हालांकि, उन्होंने साल 2017 में सैम रोबर्ट्स के रैसलिंग पॉडकास्ट में यह कहा कि चीज़ें काफी अजीब हो चुकी थीं और वो NXT में एक अच्छी हील नही बन पा रही थीं। एलेक्सा के अनुसार उनका असली किरदार एक फेस का था जो अविश्वसनीय था। इसलिए NXT की डिसीजन-टीम ने उन्हें मई 2015 में वेस्ली ब्लेक और बडी मर्फी के साथ टीम में डाल दिया। उन्होंने कहा कि एक बेबीफेस से हील टर्न उनके लिए काफी मुश्किल था और अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो उन्हें कंपनी से जरूर निकल दिया गया होता।
Edited by Staff Editor