#2 लियो रश
Ad
साल 2017 के अंत मे यह खबर आई कि लियो को लगभग कंपनी से निकाल दिया जाने वाला था जब उन्होंने एमा को कंपनी से निकाल दिए जाने पर अपनी टिप्पणी दी। उसी दिन उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन रैसलर के ऊपर असुका से हार जाने के बाद, एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि यही होता है जब आप असुका के लिये तैयार नहीं होते'। जिसके बाद ब्रे वायट, जैक गैलाघर, पेयटन रॉयस और डैश विल्डर ने सबके सामने उनकी आलोचना भी की, जिसके बाद रश ने अपने सोशल मीडिया और NXT से सारे संदर्भ हटा दिए। इसके बाद भी रश NXT पर दिखाई दिए और वहां उन्हें जनवरी 2018 में लार्स सलिवन के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिससे यह खबरे आयीं कि उन्हें जल्द ही 205 लाइव में बुला लिया जाएगा।
Edited by Staff Editor