सफलता को मापने का सभी का अलग-अलग पैमाना होता है। कुछ फैंस के लिए सफलता जीत और हार से होती है तो कुछ के लिए चैंपियनशिप जीतना ही सबकुछ होता है। WWE में ऐसे काफी रैसलर्स हैं जिन्होंने कंपनी से जुड़ने से पहले अलग-अलग रैसलिंग प्रमोशन में काम किया है। काफी रैसलर WWE में आने के पहले रिंग ऑफ़ ऑनर का हिस्सा थे। रिंग ऑफ़ हॉनर के बारे में फैंस अभी भी चर्चा करते हैं। कई रैसलर्स ROH में के मेन इवेंट के प्लेयर्स रह चुके हैं और कुछ ने चैंपियनशिप जीती है और कई लैजेंडरी फिउड्स का हिस्सा रहे हैं। आइये नज़र डालते हैं WWE के 5 मौजूदा सुपरस्टार जो रिंग ऑफ़ हॉनर छोड़ने के बाद सफल हुए हैं
सिज़ेरो
रॉ टैग टीम चैंपियन सिज़ेरो पहले रिंग ऑफ़ हॉनर में नज़र आये थे। रिंग ऑफ़ हॉनर में सिज़ेरो अपने असल नाम क्लॉडिओ कास्तग्नोलि के रूप में लड़ते थे और किंग्स ऑफ़ रैसलिंग टैग टीम क्रिस हीरो के पार्टनर थे। सिज़ेरो ने दो बार ROH की टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। WWE में स्विच करने के बाद उन्होंने तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है और तीन बार के WWE टैग टीम चैंपियन भी हैं।
समोआ जो
जब 2002 में ROH की शुरुआत हुई थी तो समोआ जो उनके सबसे डोमिनेंट रैसलर में से एक थे। वहां से उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में स्विच किया और एक्स डिवीज़न और वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीता। जो, WWE रोस्टर ज्वाइन करने के पहले NXT ब्रांड का हिस्सा थे और दो बार NXT चैंपियन भी रहे। वह फ़िलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टॉप कन्टेंडर हैं और WWE के टॉप रेसलर्स में से एक हैं।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस पिछले 10 सालों से प्रो रैसलिंग से जुड़े हुए हैं। WWE चैंपियनशिप जीतने के पहले रॉलिंस WWE के NXT ब्रांड का हिस्सा थे। रॉलिंस ने रिंग ऑफ़ ऑनर मरीन 2007 में कम्पीट किया था और टाइलर ब्लैक के नाम से लड़ते थे। वह ROH चैंपियन भी बने थे और 210 दिन तक टाइटल पर कब्ज़ा जमाया था। ROH छोड़ने के बाद रॉलिंस फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग में आए, जिसे NXT के नाम से जाना जाता है। आज रॉलिन्स WWE के टॉप रैसलर्स में से एक हैं।
केविन ओवंस
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके केविन ओवंस का सफर आसान नहीं रहा है। ओवंस ने फैंस का काफी एंटरटेनमेंट किया है और WWE में आने के बाद उनका इम्पैक्ट तगड़ा रहा है। सैमी जेन के साथ NXT में अपनी फिउड सेओवंस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। ओवंस इसके पहले अपने असल नाम केविन स्टीन के रूप में रिंग ऑफ़ हॉनर में नज़र आए थे। उन्होंने ROH चैंपियनशिप भी जीती थी और कई यादगार फिउड्स का हिस्सा थे।
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स TNA से काफी पॉपुलर हुए थे और उन्हें TNA का चेहरा माना जाता था। TNA के पहले वह रिंग ऑफ़ ऑनर का भी हिस्सा थे और बुलेट क्लब के महत्वपूर्ण अंग थे। वह भले ही रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे लेकिन कई बार मेन इवेंट चैलेंजर थे। रिंग ऑफ़ ऑनर छोड़ने के बाद उन्होंने WWE के लिए साइन किया और पिछले डेढ़ साल में सबसे पॉपुलर रैसलर बनकर उभरे हैं। स्टाइल्स अपने दम पर स्मैकडाउन को आगे ले जा रहे हैं। लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: मनु मिश्रा