केविन ओवंस
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके केविन ओवंस का सफर आसान नहीं रहा है। ओवंस ने फैंस का काफी एंटरटेनमेंट किया है और WWE में आने के बाद उनका इम्पैक्ट तगड़ा रहा है। सैमी जेन के साथ NXT में अपनी फिउड सेओवंस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। ओवंस इसके पहले अपने असल नाम केविन स्टीन के रूप में रिंग ऑफ़ हॉनर में नज़र आए थे। उन्होंने ROH चैंपियनशिप भी जीती थी और कई यादगार फिउड्स का हिस्सा थे।
Edited by Staff Editor