सिनकारा
Ad
शुरुआत में यह सोचा गया था कि सिनकारा रे मिस्टिरयो को रिप्लेस करेंगे और उन्हें WWE में पुश किया जाएगा। लेकिन महीनों तक उन्हें मेगास्टार के रूप में बिल्ड किया गया लेकिन बैकस्टेज के ड्रामा और इंजरी के चलते उनका करियर ग्राफ नीचे आ गया। सिनकारा का फिर कैरेक्टर चेंज करने की कोशिश की गई लेकिन फैंस उससे कनेक्ट नहीं कर पाए और अब वह मिड कार्ड रेसलर हैं। सिनकारा के अब हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने के सपने टूट चुके हैं।
Edited by Staff Editor