#1 फिन बैलर( डीमन किंग)- वेनम
फिन बैलर वर्तमान में NXT रोस्टर का हिस्सा है और इस ब्रांड में वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फिन का सबसे ताकतवर और लोकप्रिय गिमिक डीमन किंग का है। वेनम किरदार मार्वल कॉमिक्स का हिस्सा है और शुरुआत में इस किरदार को एक विलन के रूप में पेश किया गया था लेकिन बाद में फैंस की बीच में बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह से इस किरदार को एंटी-हीरो में बदल दिया गया।
Edited by Ankit