WWE हर एक रैसलर का, जोकि WWE के साथ जुड़े हुए है, वो उनके किरदार का कंट्रोल अपने पास रखना चाहती हैं। इससे वो मर्चेंडाइज़, राइट्स और लाइसेन्स पर काबू रख सकते हैं। फैंस यह चीज देख सकते है कि काफी सुपरस्टार्स के नाम WWE में आने के बाद बदल गए है, जैसे केविन ओवंस का नाम केविन स्टीन था, तो फिन बैलर का नाम प्रिंस डेविट था। किसी भी किरदार के नाम का कंट्रोल रखने से कंपनी को पैसे कमाने में मदद मिलती है, लेकिन ऐसा सबसे साथ नहीं है। ऐसे कई रैसलर्स है, जिनके नाम से कंपनी का कोई लेना देना नहीं है। आइए नज़र डालते है ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स पर।
1- शिंस्के नाकमुरा
2- समाओ जो
WWE में आने से पहले समाओ जो ने रिंग ऑफ ऑनर और TNA में काफी नाम कमाया। उनके ब्रैंड की वजह से ही उन्हें WWE में आने के बाद भी उसी नाम के साथ जारी रखने का मौका मिला। उनका WWE के साथ जो कांट्रैक्ट है, उसके मुताबिक अगर वो WWE छोड़कर अगर किसी और प्रोमोशन में जाते हैं, तो भी वो इसी नाम का इस्तेमाल आगे भी कर सकते हैं।
3- एजे स्टाइल्स
किसने सोचा था कि TNA के पोस्टर बॉय WWE में इतनी जल्दी आकर काफी सफलता हासिल कर लेंगे? शायद ही 26 जनवरी से पहले किसी ने यह सोचा हो। एजे स्टाइल्स ने हर जगह इसी नाम से सफलता हासिल की है, जिसकी वजह से उनका इतना नाम हुआ है। लेकिन एजे स्टाइल्स नाम का राइट TNA के पास है। अगर TNA को पता होता कि स्टाइल्स अंत में WWE में ही जाने वाले हैं, तो वो उन्हें इस नाम का इस्तेमाल नहीं करने देते।
4- जॉन सीना
जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार तो है ही, साथ में रॉक की हॉलीवुड में भी वही चमक बिखेरने लगे हैं। सीना की मर्चेंडाइज़ और कैचफ्रेज पर WWE का ट्रेडमार्क है, लेकिन वो अपने असली नाम से ही रैसल करते हैं। इसी वजह से वो इस नाम को WWE के बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडरटेकर के बाद सीना कंपनी के सबसे वफादार में से एक हैं, लेकिन उनके पास हमेशा ही दूसरे प्रोमोशन में जाकर लड़ने का ऑफर रहेगा ही।
5- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर इतना बड़ा नाम है कि WWE ने डैब्यू के साथ ही उन्हें अपने नाम को हर जगह इस्तेमाल करने की अनुमति दे रखी है। कंपनी को सबसे पहले छोड़ने के बाद भी उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग और UFC में भी उसी नाम का इस्तेमाल किया। WWE से अलग होने के बाद जॉन सीना जितने मर्जी बड़े स्टार बन जाए, लेकिन ब्रॉक लैसनर उनसे एक कदम आगे निकले और MMA में उन्होंने काफी बड़ा नाम बनाया।