4- जॉन सीना
जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार तो है ही, साथ में रॉक की हॉलीवुड में भी वही चमक बिखेरने लगे हैं। सीना की मर्चेंडाइज़ और कैचफ्रेज पर WWE का ट्रेडमार्क है, लेकिन वो अपने असली नाम से ही रैसल करते हैं। इसी वजह से वो इस नाम को WWE के बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडरटेकर के बाद सीना कंपनी के सबसे वफादार में से एक हैं, लेकिन उनके पास हमेशा ही दूसरे प्रोमोशन में जाकर लड़ने का ऑफर रहेगा ही।
Edited by Staff Editor