रैसलिंग में हमेशा से ही जीत और हार का एक अलग ही महत्व होता है। हालांकि इसमें एक चीज यह भी होती है कि सुपरस्टार्स को किस तरह से बुक किया जाता है। जैक रायडर का ही उदाहरण लिया जाए, तो उन्हें फैंस काफी पंसद करते हैं, लेकिन WWE में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ असुका अबतक मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस बीच हम फैंस के लिए टॉप 5 सुपरस्टार्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका पीपीवी में जीत प्रतिशत काफी शानदार है। इस लिस्ट में उन्हीं सुपरस्टार्स को जगह मिली है, जिन्होंने पीपीवी में कम से कम 10 मैचों में जीत दर्ज की हों।
# निकी बैला और ब्रे वायट (53.8 जीत प्रतिशत)
इस बात में किसी को भी शक नहीं होना चाहिए कि निकी बैला टॉप 5 में क्यों हैं। वो 301 दिन तक डीवाज चैंपियन रही हैं और उन्होंने नवंबर 2014 से लेकर सितंबर 2015 तक 6 पीपीवी में इसको डिफेंड किया है। निकी बैला ने 26 पीपीवी में से 14 मैच अपने नाम किए हैं। उनकी दो सबसे यादगार जीत में रैसलमेनिया 33 मेें सीना के साथ मिली जीत और सर्वाइवर सीरीज में एजे ली के खिलाफ उनकी जीत को कोई नहीं भूल सकता।
हालांकि ब्रे वायट का इस लिस्ट में नाम देखकर फैंस को जरूर हैरानी हुई होगी, क्योंकि हाल के समय में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी ब्रे को 39 मैचों में से 21 में जीत नसीब हुई है। ब्रे के करियर की सबसे शानदार जीत में से एक पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में मिली जीत है, जहां वो WWE चैंपियन बने थे।
1 / 5
NEXT