टाइटस ओ'नील (20% जीत प्रतिशत)
आर ट्रूथ की तरह ही टाइटस ने भी WWE में 20% पीपीवी मैच जीते हैं, लेकिन वो सच्चाई नहीं है क्योंकि उन्होंने के-क्विक से ज्यादा मैच जीते थे। टाइटस वर्ल्ड के लीडर ने पीपीवी में 20 मैच जीते हैं, लेकिन उन्हें सबसे बड़ी जीत तब मिली, जब उन्होंने 2015 के मनी इन द बैंक में डैरेन यंग के साथ न्यू डे से टैग टाइटल मैच जीता था।लदरअसल उनका 16वां PPV और मनी इन द बैंक सबसे यादगार मैच था, जब उन्होंने अपने बच्चों के सामने रुसेव द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल गंवा दिया था।
Edited by Staff Editor