जैक रायडर (20%जीत प्रतिशत)
जैक रायडर को WWE में 10 साल हो गए हैं, लेकिन वो उस दौरान केवल 15 मेन-शो पीपीवी मैच में ही नजर आए हैं।सदरअसल पूर्व एजहैड ने केवल 3 ही मैच जीते थे, जिन्हें 20% रेटियो दे सकते हैं, केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने रैसलमेनिया 32 में इंटरकॉन्टीनेंटल चैंपियनशिप के लिए सेवन मैन लैडर मैच जीता था। लेकिन वो सिर्फ 4 ही सिंगल्स मैच में नजर आए हैं, जिसमें से सभी यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए थे। वहीं हाल ही में वो 2016 के बैटरग्राउंड में रूसेव द्वारा हार गए थे।
Edited by Staff Editor