टैमिना (18.8% विन रेटियो)
WWE मेन रोस्टर के 8 साल के सफर में टैमिना ने केवल 16 पीपीवी मैच में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने करियर में पीपीवी सिंगल्स मैच के मेन-शो में कभी भी जीत हासिल नहीं की। दरअसल उन्होंने मल्टी-विमेन मैच में ही तीनों जीत हासिल की है, पहला 2012 का मनी इन द बैंक (6 विमेन टैग), 2015 का पैबैक (टैग मैच) और 2017 का बैकलैश (6-विमेन टैग)। पीपीवी में चार बार डीवास चैंपियनशिप के मैच में शामिल होने के अलावा बाद, 2017 में तमीना की सबसे बेहतरीन पीपीवी उपस्थिती थी, जब वो पहली बार होने जा रहे विमेंस मनी इन द लैडर मैच और 5-ऑन-5 विमेंस सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में शामिल हुई थी।
Edited by Staff Editor