जेवियर वुड्स (18.8% जीत प्रतिशत)
पूर्व टैग टीम चैंपियन इतने मैच में नहीं लड़े, जितने बिग ई और कोफी किंग्सटन ने न्यू डे टीम में रहकर रॉ में रिकॉर्ड बनाया था। वुड्स के पास भी टैमिना की तरह ही मेन-शो पीपीवी रिकॉर्ड हैं। उन्होंने अपने 16 मैच में से सिर्फ तीन में ही जीत हासिल की है, जिसमें उनकी 18% जीत प्रतिशत है, जोकि न्यू डे मैंबर बिग ई (42.1%) और कोफी किंग्सटन (42%) से बहुत कम है। दरअसल उनकी सबसे यादगार पीपीवी हार वो थी, जब रैसलमेनिया 32 में द लीग ऑफ नेशन द्वारा द न्यू डे हार गए थे और मैच के बाद वुड्स को स्टीव ऑस्टिन द्वारा स्टोन कोल्ड स्टनर मिला था। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor