गोलडस्ट (0-4)
WWE में गोलडस्ट ने हमेशा नजर आते है और उन्होंने हर चीज अच्छी की है। इस सुपरस्टार ने दुनिया के हर जगह पर रैसलिंग प्रमोशन में काम किया और काफी सम्मानजनक करियर रहा। लेकिन रैसलमेनिया में वो कभी नहीं जीत पाए। रैसलमेनिया 12,26,31 और 32 में उन्होंने हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि जिस हिसाब से उनका करियर रहा उस हिसाब से उन्हें रैसलमेनिया में जीत हांसिल करनी चाहिए थी।
Edited by Staff Editor