WWE का विमेंस रेवोलुशन अपने चरम पर हो, लेकिन हमेशा ऐसी स्थिति नहीं थी। एक समय था जब महिला रैसलर्स को उनकी रैसलिंग स्किल की जगह उनके लुक के लिए काम पर रखा जाता था। हालांकि इसमें बदलाव हुए हैं लेकिन पूरी तरह से बदलाव नहीं हो पाया। इसी वजह से कई पुरूष रैसलर्स का पहला काम प्रोफेशनल रैसलिंग होती है तो वहीं कई महिला किसी दूसरे प्रोफेशन में होती हैं। बेकी लिंच, साशा बैंक्स बौर बेली जैसी युवा महिलाओं ने अपने काम की शुरुआत रैसलिंग से की है, लेकिन ये बात सभी महिला रैसलर्स पर लागू नहीं होती। यहां हम ऐसे ही 5 महिला रैसलर्स का जिक्र कर रहे हैं जिनका पहला प्रोफेशन रैसलिंग के अलावा कुछ और था।
#5 डैना ब्रूक - जिमनास्ट, बॉडीबिल्डर
WWE के मुख्य रॉस्टर में डैना ब्रूक नौशिखिये जैसा दिखाई देती हैं और उसके पीछे की वजह है, वो इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। वो 2013 में NXT से जुड़ी जहां उनके पास रैसलिंग का कोई अनुभव नहीं था। लेकिन उसके बाद से उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। रैसलिंग के पहले वो एक जिम्नास्ट थी लेकिन कई बार चोटिल होने की वजह से उन्हें उनका वो करियर छोड़ना पड़ा। उसके बाद वो फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के काम मे लग गयी। जिसके कारण वो अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी और लोकप्रिय हुई। उसके बाद वो WWE के डेवलपमेंटल प्रोग्राम से जुड़ गई। उम्मीद करते हैं समय के साथ उनके रैसलिंग में थोड़ा सुधार हो।
#4 कार्मेला और नेओमी - चीयरलीडर्स
हालांकि कार्मेला और नओमी की पहली मुलाकात WWE में हुई लेकिन उसके पहले दोनों एक ही काम किया करती थी। दोनों चीयरलीडर हुआ करती थी। पूर्व WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन, नेओमी अपने होम टीम, द ऑर्लैंडो मैजिक तो कार्मेला अमेरिकन फुटबॉल जाइंट, द न्यू इंग्लैंड पेट्रियटस की चीयरलीडर हुआ करती थी। इसके बाद नेओमी रैपर फ्लो रीडा की बैकअप डांसर बनी तो वहीं कार्मेला बास्केटबॉल के खेल में लॉस एंगेल्स लेकर टीम की लेकर गर्ल बनी। लेकिन फिर दोनों महिलाएं WWE से जुड़ी।
निकी बेला - वेट्रेस
आज निकी बेला WWE की सबसे ताकतवर महिला है। उसके पीछे की वजह है WWE नेटवर्क पर आने वाला उनका रियलिटी टीवी शो और सुपरस्टार जॉन सीना से उनका रिश्ता। लेकिन कंपनी में इतनी चकाचौंध के पहले वो वेट्रेस का काम किया करती थी। अपनी जुड़वा बहन ब्री बेला के साथ वो ये काम किया करती थी। यही उनकी कमाई का जरिया था और वो लोकप्रिय होने के लिए किसी एजेंट को ढूंढ रही थी। हालांकि उन्होंने थोड़े एक्टिंग और मॉडलिंग के काम किये लेकिन उससे उनके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन फिर वो WWE से जुड़ी और उनके करियर की गाड़ी आगे बढ़ गयी।
शार्लेट फ्लेयर - फिजिकल थेरेपिस्ट
शार्लेट फ्लेयर रिंग में कमाल का काम करती हैं और उन्हें काम करते देख ये कहना मुश्किल है कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग में पहले काम नहीं कर चुकी। इसके साथ साथ वो लेजेंडरी रैसलर, रिक फ्लेयर की बेटी हैं। इसलिए ये सुनकर हैरानी होती है कि उनका पहला प्रोफेशन रैसलिंग नहीं था। उन्होंने कॉलेज में समय बिताते हुए फिजिकल थेरेपिस्ट की डिग्री और सर्टिफिकेट हासिल की। इसलिए वो रैसलिंग करने के पहले फिजिकल थेरेपिस्ट का काम किया करती थी। लेकिन फिर उन्होंने रैसलिंग जगत में कदम रखा और आज वो महिला डिवीज़न की एक कामयाब रैसलर हैं।
एलेक्सा ब्लिस - बॉडी बिल्डिंग
एलेक्सा ब्लिस ने अपने ज़िन्दगी भर बाधाओं को पार करते हुए कामयाबी हासिल की है। जब वो WWE में आईं तो सभी ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, जब वो मुख्य रॉस्टर में आई तब भी उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया। लेकिन लिटल मिस ब्लिस ने अपनी राह खुद तैयार की। उन्होंने अपने टैलेन्ट और माइक स्किल के दम पर दर्शकों के दिल मे जगह बनाई। फिर वो स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियन बनी और रॉ में आने के बाद रॉ विमेंस ख़िताब अपने नाम किया। लेकिन रैसलिंग जगत में कदम रखने के पहले उन्हें ज्यादा खाने की बीमारी थी और इससे निपटने के लिए बॉडी बिल्डिंग करने लगी। यहां उन्होंने प्रोफेशनली और पर्सनली कामयाबी हासिल की। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी