निकी बेला - वेट्रेस
Ad
आज निकी बेला WWE की सबसे ताकतवर महिला है। उसके पीछे की वजह है WWE नेटवर्क पर आने वाला उनका रियलिटी टीवी शो और सुपरस्टार जॉन सीना से उनका रिश्ता। लेकिन कंपनी में इतनी चकाचौंध के पहले वो वेट्रेस का काम किया करती थी। अपनी जुड़वा बहन ब्री बेला के साथ वो ये काम किया करती थी। यही उनकी कमाई का जरिया था और वो लोकप्रिय होने के लिए किसी एजेंट को ढूंढ रही थी। हालांकि उन्होंने थोड़े एक्टिंग और मॉडलिंग के काम किये लेकिन उससे उनके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन फिर वो WWE से जुड़ी और उनके करियर की गाड़ी आगे बढ़ गयी।
Edited by Staff Editor