एलेक्सा ब्लिस - बॉडी बिल्डिंग
Ad
एलेक्सा ब्लिस ने अपने ज़िन्दगी भर बाधाओं को पार करते हुए कामयाबी हासिल की है। जब वो WWE में आईं तो सभी ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, जब वो मुख्य रॉस्टर में आई तब भी उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया। लेकिन लिटल मिस ब्लिस ने अपनी राह खुद तैयार की। उन्होंने अपने टैलेन्ट और माइक स्किल के दम पर दर्शकों के दिल मे जगह बनाई। फिर वो स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियन बनी और रॉ में आने के बाद रॉ विमेंस ख़िताब अपने नाम किया। लेकिन रैसलिंग जगत में कदम रखने के पहले उन्हें ज्यादा खाने की बीमारी थी और इससे निपटने के लिए बॉडी बिल्डिंग करने लगी। यहां उन्होंने प्रोफेशनली और पर्सनली कामयाबी हासिल की। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor