WWE की कई वर्तमान और पूर्व सुपरस्टार्स ने कंपनी में काम करते हुए ही अपना जीवनसाथी खोज लिया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch), ब्री बैला (Brie Bella) और डेनिएल ब्रायन (Daniel Bryan), द मिज (The Miz) और मरीस (Maryse) तथा ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने WWE में मुलाकात के बाद शादी की।आने वाले सालों में भी कई सुपरस्टार्स इनके रास्ते पर चलते दिख सकते हैं। WWE की कई महिला सुपरस्टार्स की सगाई हो चुकी हैं और इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो कंपनी के बाहर के लोगों के साथ रिश्ते में हैं। एक नजर डालते हैं उन पांच महिला सुपरस्टार्स पर जो फिलहाल सगाई कर चुकी हैं।#5. पूर्व चैंपियन डैना ब्रूक ने उलिसेस डियाज़ के साथ की है सगाई View this post on Instagram Instagram Postकंपनी में अपने समय के दौरान डैना ब्रूक कई रिश्तों में रह चुकी हैं। उनका नाम डॉल्फ जिगलर से भी जुड़ चुका है। उलिसेस डियाज़ के साथ वह 2020 की शुरुआत से ही रिश्ते में हैं और कई बार उन्हें डियाज़ की फाइट के दौरान देखा गया है। कुछ महीनों बाद ही दोनों ने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी और अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि डियाज़ भी रेसलिंग बिजनेस में कदम रख सकते हैं।जुलाई 2021 में डाना और डियाज़ ने खुलासा किया था कि दोनों कि सगाई हो चुकी है। इस दौरान एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें डियाज़ अपने घुटनों पर डाना को शादी के लिए प्रपोज कर रहे थे। दोनों दो साल से अधिक के समय से रिश्ते में हैं, लेकिन फिलहाल उनकी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई है। रिश्ते के दौरान दोनों साथ ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और संभवतः उनके नए पार्टनर के कारण ही उन्हें WWE में इतना पुश दिया जा रहा है। हालिया समय में ब्रूक ने रिंग के अंदर की अपनी स्किल को भी काफी सुधारा है।