5 मौजूदा विमेंस WWE सुपरस्टार्स जिनकी सगाई हो चुकी हैं

Neeraj
WWE की कई महिला सुपरस्टार्स कर चुकी हैं सगाई
WWE की कई महिला सुपरस्टार्स कर चुकी हैं सगाई

WWE की कई वर्तमान और पूर्व सुपरस्टार्स ने कंपनी में काम करते हुए ही अपना जीवनसाथी खोज लिया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch), ब्री बैला (Brie Bella) और डेनिएल ब्रायन (Daniel Bryan), द मिज (The Miz) और मरीस (Maryse) तथा ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने WWE में मुलाकात के बाद शादी की।

Ad

आने वाले सालों में भी कई सुपरस्टार्स इनके रास्ते पर चलते दिख सकते हैं। WWE की कई महिला सुपरस्टार्स की सगाई हो चुकी हैं और इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो कंपनी के बाहर के लोगों के साथ रिश्ते में हैं। एक नजर डालते हैं उन पांच महिला सुपरस्टार्स पर जो फिलहाल सगाई कर चुकी हैं।

#5. पूर्व चैंपियन डैना ब्रूक ने उलिसेस डियाज़ के साथ की है सगाई

Ad

कंपनी में अपने समय के दौरान डैना ब्रूक कई रिश्तों में रह चुकी हैं। उनका नाम डॉल्फ जिगलर से भी जुड़ चुका है। उलिसेस डियाज़ के साथ वह 2020 की शुरुआत से ही रिश्ते में हैं और कई बार उन्हें डियाज़ की फाइट के दौरान देखा गया है। कुछ महीनों बाद ही दोनों ने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी और अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि डियाज़ भी रेसलिंग बिजनेस में कदम रख सकते हैं।

जुलाई 2021 में डाना और डियाज़ ने खुलासा किया था कि दोनों कि सगाई हो चुकी है। इस दौरान एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें डियाज़ अपने घुटनों पर डाना को शादी के लिए प्रपोज कर रहे थे। दोनों दो साल से अधिक के समय से रिश्ते में हैं, लेकिन फिलहाल उनकी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई है। रिश्ते के दौरान दोनों साथ ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और संभवतः उनके नए पार्टनर के कारण ही उन्हें WWE में इतना पुश दिया जा रहा है। हालिया समय में ब्रूक ने रिंग के अंदर की अपनी स्किल को भी काफी सुधारा है।

#4. वर्तमान SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने AEW सुपरस्टार एंड्राडे के साथ की है सगाई

Ad

शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे की मुलाकात WWE में हुई थी और तीन साल की डेटिंग के बाद 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। 2020 के नए साल में दोनों ने अपनी सगाई की खबर साझा की थी। एंड्राडे ने AEW ज्वाइन कर लिया है और कंपनी अलग-अलग होने के बावजूद दोनों ने अपना रिश्ता कायम रखा है। कुछ समय पहले दोनों के अलग होने की भी अफवाहें आई थीं, लेकिन दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इसका खंडन किया था।

#3. WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन कार्मेला ने की है कोरी ग्रेव्स से सगाई

Ad

कार्मेला फिलहाल रेड ब्रांड में परफॉर्म कर रही हैं और वर्तमान टैग टीम चैंपियन हैं। वह अपने वास्तविक पार्टनर कोरी ग्रेव्स के साथ होने के लिए रेड ब्रांड में आई थीं। 2019 से ही दोनों रिश्ते में हैं और अक्टूबर 2021 में सगाई की घोषणा भी कर चुके हैं। ग्रेव्स के साथ रिश्ते से पहले कार्मेला अब रिलीज किए जा चुके सुपरस्टार बिग कैश को डेट कर रही थीं।

#2. WWE बैकस्टेज वर्कर मैकेंजी मिचेल ने NXT कमेंटेटर विक जोसेफ से की है सगाई

Ad

मैकेंजी मिचेल और विक जोसेफ कई सालों से WWE की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं। नवंबर 2020 में इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें साथ में देखने के बाद रिश्ते के बारे में लोगों को पता चला था। अब तो ये लोग अक्सर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। पिछले साल नवंबर में दोनों ने अपनी सगाई की खबर भी लोगों के साथ साझा की थी। अपने रिश्ते के दौरान दोनों को एक ही ब्रांड में काम करने का मौका मिला है।

#1. रयान कार्बेरा से हुई है पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस की सगाई

Extreme Rules 2021 के बाद कई महीनों तक कंपनी से दूर रहने के बाद एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में रेड ब्रांड में वापसी की। WWE से बाहर ब्लिस ने लगातार अपने फैंस को अपडेट रखा और अपने पार्टनर रयान कार्बेरा के साथ फोटो शेयर की। कार्बेरा संगीतकार हैं और उन्होंने 2020 में ब्लिस को डेट करना शुरु किया था। सितंबर 2021 में दोनों ने सगाई कर ली थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications