ब्रॉक लैसनर
लैसनर के साथ रिंग में होना एक मैच नहीं होता बल्कि एक फाइट होती है। वो भले ही UFC में सफल रहे हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को अमूमन परास्त ही किया है, पर ब्रायन उनमें से नहीं है जो हार मान लें। अगर लैसनर के अंदर शक्ति है तो ब्रायन के पास ज़बरदस्त स्किल है। लैसनर ने कभी भी ऐसे किसी रैसलर के साथ लड़ाई नहीं की है जो सबमिशन एक्सपर्ट हो और जिसने अपनी साइज़ से बड़े लोगों को सबमिट करवाया हो। इस मैच की उम्मीद तो लैसनर के एडवोकेट हेमन एक लंबे समय से कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor