कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 33 से पहले WWE नेटवर्क के एक शो पर ये कहा था कि वो वापस आकर ब्रायन से लड़ना चाहते हैं। ये दोनों रैसलर्स सबमिशन एक्सपर्ट हैं, और दोनों की प्रतिभा बेहद ज़बरदस्त है। सोचिए क्या हो अगर एक के सबमिशन होल्ड का जवाब दूसरे की अजिलिटी दे और वो भी एक धमाकेदार मूव के साथ। यू शक और यस चैंट्स के बीच का तालमेल एक अलग ही अनुभव होगा।
Edited by Staff Editor