ट्रिपल एच
ट्रिपल एच और ब्रायन के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। इन दोनों ने रैसलमेनिया 30 पर जो मैच लड़ा था वो काबिलेतारीफ था और उसमें ब्रायन विजयी भी रहे थे। वहीं दूसरी तरफ समरस्लैम 2014 पर स्टैफनी मैकमैहन ने ब्रायन की पत्नी को हरा दिया था। क्या हो अगर ये दो पावरहाउस कपल्स एक दूसरे से लडें और उसकी वजह से हमें एक जबरदस्त मैच देखने को मिले।
Edited by Staff Editor