5 ऐसे छुपे रुस्तम सुपरस्टार जो जीत सकते हैं 2017 का Royal Rumble

इस बार WWE ने रॉयल रंबल मैच एक सरप्राइज मैच के रुप में बिल्डप किया है। इस रंबल पर सरप्राइज एट्री, बड़ी फ्यूड, वापसी और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो से विनर के बारे में उम्मीद के मुताबिक अधिक बात हो रही हैं। फैंस के बीच अभी से नये चेहरे और पुराने दिग्गजों की वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लोगों में इस बात को लेकर भी रुचि है कि, NXT से कौन-कौन आएगा। इस साल बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई रैसलर पर रम्बल जीतने का दांव लग रहा है।

Ad

रंबल मैच जीतना हर एक सुपरस्टार का सपना होता है, और इसे जीतकर सुपरस्टार को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल होने का मौका मिलता है। साथ में वो सुपरस्टार WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी बन सकता है। 2017 का रॉयल रम्बल ब्रैंड के अलगाव के बाद पहला रम्बल होने जा रहा है। इसकी वजह से कार्यक्रम को लेकर रोमांच बना हुआ है कि, अब आगे क्या होने वाला है। साथ ही ये देखने वाली बात होगी कि कौन सा ब्रैंड रम्बल को जीतता है। पिछले साल का रॉयल रम्बल ट्रिपल एच ने जीता था, और ट्रिपल एच और रोमन रेंस के बीच हुई इस बड़ी फ्यूड के कारण किसी को भी ट्रिपल एच की जीत से आश्चर्य नही हुआ। 2015 में रोमन रेंस खुद एक फैवरेट के तौर पर थे, और कोई भी इससे सरप्राइज नहीं था, रॉयल रंबल जीतने के बाद उन्होंने रैसलमेनिया पर मेन इंवेट में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन इस साल चीजें कुछ अलग है, लैसनर और गोल्डबर्ग के रुप में रॉयल रंबल के लिए पहली दो एट्री है, और वो हमारे पंसदीदा रैसलर हैं, और दोनों रैसलर ने अपनी अपनी जीत का दावा पेश किया है। अंडरटेकर की वापसी के बाद से सभी को उनके जीतने की आंशका है, जब वह इसमें शामिल होंगे। आप यहां पर ऐसे मेन इंवेट रैसलर देख सकते है जिनके पास इतनी क्षमता है कि वो इसे जीत सकते हैं, जैसे की जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस। ये ऐसे रैसलर है जो 30 सदस्यीय इस मैच में आकर रिंग में जीत हासिल कर सकते है। आपको बता दें कि इस साल कुछ ऐसे रैसलर है जो डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं, संभवत ये भी हो सकता है कि वो इस साल का रॉयल रंबल जीत जाए, आइए आपको उन 5 रैसलर्स के बारें में बताते है कि, जो रॉयल रंबल जीत सकते है। #5 कर्ट एंगल kurt-angle-tna.0-1484626660-800 (1) हॉल ही में WWE चैंपियन कर्ट एंगल को 2017 हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई है। रैसलमेनिया से पहले होने वाले हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पिछले काफी समय से कर्ट एंगल की वापसी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई हैं। फैंस और रैसलिंग के जानकार इस बात के लिए बेताब थे कि, क्या कर्ट एंगल WWE में फिर से वापसी करेंगे या नहीं? उम्मीद है कि कर्ट एंगल इस साल रॉयल रंबल में वापसी कर सकते है। सवाल ये है कि कंपनी में उनकी वापसी की शुरुआत कहां से होगी ? क्या एजे स्टाइल्स या फिर जॉन सीना के साथ? वर्ल्ड की सबसे बड़ी टैग टीम और अमेरिकी एल्फा के बीच तुलना सबसे लोकप्रिय है। कर्ट एंगल का उनके साथ हाथ मिलाना उचित लगता है। इसके बाद इनकी कॉलेजिएट स्टाइल निश्चित रुप से वायट फैमिली के लिए अच्छी विरोधी के रुप में हो सकती हैं। एंगल ने WWE के लिए आखिरी बार 2006 में ईसीडब्ल्यू ब्रांड के लिए रैसलिंग की थी। उसके बाद से उनका TNA के साथ एक लम्बा सफर रहा हैं और ह़ाल ही में वह इंडी बुकिंग के लिए लिए जा रहे थे। एंगल अब 48 साल के हो चुके है, और अब वो पहले जैसे कि तरह नही लिए जा सकते हैं। TNA में एजे स्टाइल्स के साथ उनका मैच एपिक था। एंगल ने हाल में ही कहा है कि WWE में आने के इच्छुक हैं। अगर अफवाहों की मानें तो WWE उनसे वापसी को लेकर बातचीत कर रहा है। अगर इन सभी कारणों को ध्यान में रखा जाए, तो ये कहा जा सकता है कि एंगल रॉयल रम्बल में जरुर वापसी करके सबको हैरत में डाल सकते हैं। #4 कोफी किंग्स्टन ar-160129555-1484625362-800 (1) साल 2016 कोफी किंग्स्टन के कैरियर का सबसे अच्छा साल रहा। टैग-टीम द न्यू डे में किंग्स्टन के शामिल होने के कारण ये काफी एंटरटेंनिग टैग-टीम है। किंग्स्टन को अपना करिश्मा दिखाने की अनुमति दी जानी चाहिए। किंग्स्टन ने बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ मिलकर सबसे लम्बे समय तक राज करने वाली टैग-टीम का इतिहास बनाया। हालांकि, केवल एक टाइटल ही उनकी व्यापक उपलब्धियों के लिए एक वर्ल्ड चैम्पियनशिप है। उन्होंने WWE में सब कुछ देखा हैं। वो ब्रांड विभाजन के बाद भेजे गए और पार्ट-टाइमर्स की वापसी के बाद उन्होंने राइजिंग स्टार्स के साथ प्रतियोगिता की। लेकिन वो रोस्टर के मिड-टियर के रुप में देखे गए। उनका सबसे बड़ा यादगार मैच 2015 में लैसनर के खिलाफ बीस्ट इन द ईस्ट पर था। लेकिन यह उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ, बीस्ट के अवतार में लैसनर ने उन्हें तीन से भी कम मिनट में हरा दिया था। रॉयल रंबल किंग्स्टन के लिए विशेष है, ये उनके लिए एक ऐसा मंच है जिसमें वह अपनी कलाबाजी और क्षमता दिखा का प्रर्दशन कर सकते हैं। एक तरफ मनी इन द बैंक कैश करने के बाद इस साल रॉयल रंबल जीतना उनके लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा करने के लिए सबसे सीधा रास्ता हो सकता है। #3 बिग ई cfac86daf610618b7cbae24b1ac9a9e7-1484625500-800 ऐसी अटकलें हैं कि बिग ई टैग-टीम न्यू डे को बेहतर और बड़ी चीजों के लिए छोड़ सकते है। WWE के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग खिताब होल्डिंग में न्यू डे ने इतिहास बनाया, और इस टीम को बिग ई ने पूरा किया। लेकिन अभी स्पष्ट नही है कि बिग ई, किंग्स्टन और वुड्स के साथ रहते है या नहीं, लेकिन टैग डिवीजन में उनको कुछ भी साबित करने के लिए नही बचा है। न्यू डे ने अभी हाल ही में घोषणा की थी कि, वो रॉयल रंबल में शामिल होंगे, और ये सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म रहेगा। इन्हें नई दिशा में जाने के लिए। अगर ये हील टर्न अपनाते है तो ये रॉयल रंबल बैटल में लंबे समय तक रहेंगे, और अगर इन तीनों में से कोई भी एक दूसरे के खिलाफ हुआ तो फिर वो अकेले आगे की तरफ जाएगा। रॉयल रंबल में सभी मेन खुद के लिए है, लेकिन अंत तक ये मित्र को चोट नहीं करता हैं। द न्यू डे के किसी भी मेंबर के लिए ये सबसे बड़ा लाभ हैं लेकिन सबसे ज्यादा इससे बिग ई को लाभ होगा। अगर WWE बिग ई को अगले लेवल पर लेकर जाने का विचार करती है, तो रॉयल रंबल उनके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती हैं। #2 समोआ जो 20160820_nxtbk2_samoajoe-68cb9cc3e2ddf91619c2b528b2924640-1484625982-800 रॉयल रम्बल के लिए बड़ा मंच तैयार हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ पुराने दिग्गजों की वापसी और नये उभरते चेहरे शामिल हो रहे हैं। ऐसी आंशका है कि इस साल रॉयल रम्बल पर समोआ जो की एंट्री एक हॉट टापिक मूमेंट के रुप में होगी। नाकामूरा से NXT चैम्पियनशिप हारने के बाद से NXT में समोआ जो के करने के लिए कुछ बचा नही हैं। ऐसा कोई सवाल नहीं है कि समोआ जो लम्बे समय के लिए तैयार हैं। पिछले अगस्त NXT टेकओवर : ब्रुकलिन II में दोनों का मुकाबला हुआ था। अब जनवरी 2017 है, जो को देखकर ऐसा लगता है कि मेन रोस्टर में शामिल होने के लिए तैयार है। समोआ जो 2017 रॉयल रम्बल में प्रवेश कर सबको चौंका सकते हैं। दो बार के पूर्व NXT चैम्पियन किसी भी चैम्पियनशिप को जल्द प्रभावित करने के साथ जीतने की क्षमता रखते है। रम्बल में क्या वो ऐसा कर सकते हैं ? इसका हम सभी को इंतजार करना होगा। #1 सिजेरो cesaro-1484625132-800 इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिजेरो रैसलिंग वर्ल्ड के एक प्रतिभावान अपवादित रेसलर है। वो अनगिनत अच्छे प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होंने रैसलिंग को खूबसूरत बनाया है। हालांकि WWE सभी रैसलरों को उनकी खुद की पहचान देता है, जिससे उनके स्टाइलिश मूव दर्शक एंटरटेन हो सके। ऐसे में उन्हें इतने मौके नहीं दिए गए हैं, वो ऐसे रैसलर रहे हैं जिनकी प्रतिभा को बहुत ही कमतर आंका गया है। शेमस और सिजेरो ने टैग-टीम के रुप में बहुत कुछ किया है। आपको बता WWE यूनिवर्स अभी भी सिजेरो के लिए मजबूती से बैठा है। सिजेरो के कैरियर में कई कारणों की वजह से रुकावट आई। वह टायसन किड के साथ एक सफल टैग- टीम के रुप में थे, जब तक किड ने अपनी गर्दन की चोट से हार नही मानी थी। उनके पार्टनर के जाने के बाद सिजेरो उम्मीद के मुताबिक कम मिड-कार्ड मैचों में आए। हाल ही वो शेमस के साथ एक टैग-टीम के रुप में आएं लेकिन अभी भी ऐसा लगता हैं कि शेमस और सिजेरो को बिना किसी रियल कनेक्शन के साथ रखा गया हैं। सिजेरो को 2017 में एक अलग लेवल पर पहुंचने की जरुरत हैं, और रॉयल रंबल उनके लिए सबसे बड़ा मंच हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications