इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिजेरो रैसलिंग वर्ल्ड के एक प्रतिभावान अपवादित रेसलर है। वो अनगिनत अच्छे प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होंने रैसलिंग को खूबसूरत बनाया है। हालांकि WWE सभी रैसलरों को उनकी खुद की पहचान देता है, जिससे उनके स्टाइलिश मूव दर्शक एंटरटेन हो सके। ऐसे में उन्हें इतने मौके नहीं दिए गए हैं, वो ऐसे रैसलर रहे हैं जिनकी प्रतिभा को बहुत ही कमतर आंका गया है। शेमस और सिजेरो ने टैग-टीम के रुप में बहुत कुछ किया है। आपको बता WWE यूनिवर्स अभी भी सिजेरो के लिए मजबूती से बैठा है। सिजेरो के कैरियर में कई कारणों की वजह से रुकावट आई। वह टायसन किड के साथ एक सफल टैग- टीम के रुप में थे, जब तक किड ने अपनी गर्दन की चोट से हार नही मानी थी। उनके पार्टनर के जाने के बाद सिजेरो उम्मीद के मुताबिक कम मिड-कार्ड मैचों में आए। हाल ही वो शेमस के साथ एक टैग-टीम के रुप में आएं लेकिन अभी भी ऐसा लगता हैं कि शेमस और सिजेरो को बिना किसी रियल कनेक्शन के साथ रखा गया हैं। सिजेरो को 2017 में एक अलग लेवल पर पहुंचने की जरुरत हैं, और रॉयल रंबल उनके लिए सबसे बड़ा मंच हो सकता है।