#2 समोआ जो
जब इस समोअन सबमिशन मशीन ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो उम्मीद थी कि वे कुछ बड़ा करेंगे। बहरहाल जैसी उम्मीद थी वैसा अभी तक कुछ भी देखने को नहीं मिला। जो को अभी तक TNA के अपने पुराने साथी एजे स्टाइल्स की तरह WWE के मेन रोस्टर पर सफलता नहीं मिल पायी है। जो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की रेस में लगे हैं लेकिन एक मिड कार्ड टाइटल उन्हें WWE में एक टॉप स्टार के रूप में नहीं स्थापित कर सकता। WWE रंबल में जो को जिताकर सबको हैरान कर सकता है और इस जीत के साथ ही उन्हें शो ऑफ़ द शोज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने खड़ा होने का मौका भी दे सकता है। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में उनका पिछला मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ था इसलिए अगर WWE जो को रॉयल रंबल 2018 के विजेता के रूप में देखती है तो इसमें कोई गलती नहीं होगी।