WWE: विश्वभर के WWE फैंस के लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है और सभी की नज़र नॉन-स्टॉप रेसलिंग एक्शन पर होगी। साल का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania XL) कुछ ही दिन दूर है और कंपनी ने इसके अलावा भी फैंस का रोमांच बनाए रखने के लिए जबरदस्त प्लानिंग की हुई है।
WrestleMania वीकेंड काफी ज्यादा खास और यादगार होने वाला है। फैंस 50 से ज्यादा सुपरस्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे। इस बीच काफी कुछ दांव पर होने वाला है और कुछ स्टार्स की किस्मत का फैसला इसी हफ्ते होने वाला है। फैंस के लिए यादगार रेसलिंग हफ्ते की शुरुआत 6 अप्रैल को WWE SmackDown के साथ होने वाली है, जिसके बाद हॉल ऑफ फेम सेरामनी और NXT Stand & Deliver का आयोजन होने वाला है।
इसके बाद पिछले कुछ सालों की तरह WrestleMania (नाईट 1 और नाईट 1) दो दिन लाइव आएगा। मेनिया के बाद Raw और आखिरकार बुधवार को NXT के एपिसोड के साथ इस यादगार एक्शन पैक हफ्ते का अंत होगा। फैंस बिल्कुल भी इस इवेंट को मिस नहीं करने वाले हैं और इसी वजह से हम शो की टाइमिंग की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं।
WWE के इस यादगार हफ्ते में कौन-कौन से सुपरस्टार्स शिरकत करने वाले हैं?
इन 6 दिनों में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, बैकी लिंच, द रॉक, सैथ रॉलिंस, बेली, रिया रिप्ली, इयो स्काई, जिमी उसो, जे उसो, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स, एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन, कार्मेलो हेज, ट्रिक विलियम्स, ब्रॉन ब्रेकर, बैरन कॉर्बन, इल्जा ड्रैगूनोव, लोगन पॉल, गुंथर, सैमी ज़ेन जैसे कई दर्जन सुपरस्टार्स धमाल मचाने वाले हैं।
WWE ने WrestleMania XL के लिए कितने मैचों को बुक किया है?
इस साल WrestleMania के लिए 13 मैचों को बुक किया गया है। इसमें मुख्य तौर पर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़कर सभी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं। इसके साथ ही कई मैचों में शर्तों को जोड़ा भी गया है। शो में सिंगल्स, टैग टीम, ट्रिपल थ्रेट, सिक्स मैन, सिक्स पैक समेत अलग-अलग प्रकार के मुकाबले होने वाले हैं।
WWE ने 2024 Hall of Fame में किसको शामिल किया है?
फैंस को बता दें कि इस साल पॉल हेमन, बुल नकानो, द यूएस एक्सप्रेस (माइक रोटुंडा और बैरी विंडहैम), मुहम्मद अली, थंडरबोल्ट पैटरसन और लिया माइविया को 2024 Hall of Fame में शामिल किया जा रहा है।
NXT Stand & Deliver में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
WrestleMania XL के कुछ घंटों पहले NXT Stand & Deliver प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलने वाला है। इसमें कुल मिलाकर 7 मैचों को बुक किया गया है, जिसमें से 4 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। NXT चैंपियनशिप, NXT विमेंस चैंपियनशिप, NXT टैग टीम चैंपियनशिप और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के अलावा दो सिंगल्स और एक सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
WWE फैंस यादगार रेसलिंग एक्शन को कहां देख सकते हैं?
भारत में फैंस इस ब्लॉकबस्टर रेसलिंग एक्शन को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी, इंग्लिश और तमिल-तेलुगु में देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी आपको पल-पल के अपडेट्स मिलने वाले हैं।