2016 में डीन एम्ब्रोज़ के 5 मैच जिनसे हमें निराशा हुई

20160516_raw_asylum_2-5ad13e1fd01173d6f648812240930b0b-1474293309-800

इसमें कोई शक नहीं कि डीन एम्ब्रोज़ WWE के बड़े स्टार हैं। 2016 में उनके कई कमाल के मैच हुए हैं, जैसे मनी इन द बैंक लैडर मैच जहाँ पर उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। लेकिन ऐसे कई मौके रहे हैं, जहाँ पर हमे उनके मैचों से और अधिक उम्मीद थी। इस आर्टिकल म जिन मैचों का जिक्र हैं वें सब ख़राब तो नहीं थे, लेकिन इससे और अच्छा हो सकते थे। ये बात तो सही है, मैच का स्तर रैसलिंग कर रहे दोनों स्टार्स की काबिलियत पर निर्भर करता है। इसके अलावा दर्शकों की प्रतिक्रिया, मैच के अनुमान के नतीजे भी काफी हद तक असर डाल सकते हैं। ये रहे डीन एम्ब्रोज़ के कुछ मैच जिनसे हमें निराशा हुई: 1. डीन एम्ब्रोज़ बनाम क्रिस जेरिको (WWE एक्सट्रीम रूल्स) इस मैच को दोनों रैसलर्स के बीच एक कट्टर प्रतिद्वंद्विता दिखाने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन असल में इस मैच से दोनों स्टार्स की काबिलियत बेकार ज़ाया कर दी गयी। पहला एसाइलम मैच औंधे मुंह नीचे गिरा। ढेर सारे हथियार भी इस मैच को नहीं बचा पाएं। इस मैच को बर्बाद करने का श्रेय इस पर हुई भविष्यवाणियों को दिया जा सकता है। ये पुरुषों के TNA लीथल मैच का वर्शन था। एसाइलम मैच में डीन एम्ब्रोज़ और क्रिस जेरिको स्टील केज के अंदर हथियारों के बीच लड़ रहे थे। इस मैच में केज पर छत नहीं थी, इसलिए इसने हमपर हेल इन ए सेल या एलिमिनेशन चैम्बर जैसा असर नहीं छोड़ा। वहीँ TNA ने भी ऐसा करने की कोशिश की और वे इसमें सफल रहे क्योंकि उनके केज के अंदर ज्यादा रैसलर्स थे। इस मैच में निर्दयता की भरपूर कमी थी। क्रिस जेरिको को थम्बपिन पर गिरने के अलावा बाकी हथियारों के3 साथ मजाक किया गया। इसमें कोई शक नही की ये सब महज़ एक दिखावा था। इसके अलावा मैच भी काफी धीमा रहा। अब चाहे कैसा भी मैच हो, दर्शकों को इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी। पुरे मैच के दौरान दर्शक इतने खामोश थे कि आप थम्बपिन गिरने की आवाज सुन सकते थे। 2. डीन एम्ब्रोज़ बनाम डोल्फ ज़िगलर (समरस्लैम) 20160821_sumslam_zigglerambrose-91e58df92c0d6b1b7ced104da939a84a-1474293385-800 समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ और डोल्फ ज़िगलर के मैच की जितनी बिल्ड अप थी, वैसी बिल्ड अप शायद ही किसी और मैच की हुई हो। दोनों ने माइक पर अच्छा काम किया। प्रोमोज़ में जहाँ लूनाटिक फ्रिंज आक्रमक दिखे, वहीँ डोल्फ ज़िगगलेर भड़के हुए बेबीफेस के रूप में थे। लेकिन में प्रोमो जैसी बात नहीं दिखी। दर्शक इस मैच से अपने आप को जोड़ ही नहीं पाएं और उनके न जुड़ने के कई कारण हो सकते हैं। कम ही दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि डोल्फ ज़िगलर डीन एम्ब्रोज़ से WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीत लेंगे। मैच की बुकिंग ख़राब थी और ऐसा कभी भी नहीं लगा की ज़िगलरएम्ब्रोज़ के ख़िताब के लिए चुनौती देंगे। सीधे-सीधे कहें तो पूरे WWE यूनिवर्स को ये मालूम था कि यहाँ पर जीत डीन एम्ब्रोज़ की होगी। बाउट में कई खास लम्हों की कमी थी। एक शॉट था जहाँ पर ज़िगलर की ड्रॉपकिक पर एम्ब्रोज़ टॉप रोप से उठकर बाहर जा गिरे। लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा लम्हा हमें याद नहीं। 3. डीन एम्ब्रोज़ बनाम एजे स्टाइल्स (WWE बैकलैश) aj-styles-stands-over-dean-ambrose-1474293629-800 यहाँ से आगे बढ़ने के पहले मैं ये कह दूं, कि ये मैच अच्छा हुआ था। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ अगर एक मैच में हों, तो आपको उस मैच से काफी अपेक्षाएं होंगी। इस मैच में वो सभी अपेक्षएं पूरी हुई। इस मैच का आखरी 10 मिनट काफी तेज़ था और अंत ने हम सभी को चौंका दिया। तो फिर ये मैच इस लिस्ट में क्या कर रहा है? यहाँ पर मैच उम्मीदों पर मात खा गई। इसमें कोई शक नहीं की एजे स्टाइल्स मौजूदा समय के सबसे अच्छे रैसलर हैं।इसका सबूत हमें हाल ही में रोमन रेन्स के खिलाफ मैचों की सीरीज और समरस्लैम पर जॉन सीना के साथ उनके फिउड से मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमें डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। इसलिए इस मैच से दर्शकों की उम्मीद बढ़ चुकी थी, लेकिन मैच वैसा नहीं हुआ जैसा इससे उम्मीद थी। हमे मैच से ज्यादा शिकायत नहीं है, लेकिन स्टाइल्स बाकि स्टार्स के साथ जैसा मैच लड़ते थे, उसकी तुलना में हम यहाँ वैसा पर हम नहीं देख पाएं। वापस यहाँ पर एक्शन की कमी दिखी और मैच भी धीमा रहा। मैच तो अच्छा था लेकिन हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 4. डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉक लैसनर (रैसलमेनिया 32) 20160403_wm32_deanbrock-9dd1b9c82cf6eb2404870c053ecdc77a-1474293764-800 13 सालों बाद रैसलमेनिया पर हुआ ये पहला स्ट्रीट फाईट मैच था। एम्ब्रोज़ के हार्डकोर मैचों के इतिहास और 2012 में वापसी करने के बाद से ब्रॉक लैसनर के स्तर को ध्यान में रखते हुए इस मैच में काफी खून बहने, निर्दयता और मार-पीट की उम्मीद थी। लैसनर के काफी मैचों में खून बहता है, (रैंडी ऑर्टन से पूछ लीजिये) लेकिन यहाँ पर उसकी कमी दिखी। वहीँ इस मैच के बिल्ड अप से दर्शकों को झूठी उम्मीदें बंधी। बिल्ड अप के समय एम्ब्रोज़ पूर्व हार्डकोर रैसलर्स जैसे मिक फॉली और टेरी फंक से मिले और उन्होंने एम्ब्रोज़ को काँटों के वायर से बंधी, बेसबॉल बैट और चैनसॉ 5तोहफे स्वरूप दी। हालाँकि शो पर इन दोनों तोहफों को दिखाया गया लेकिन इनका वैसा इस्तेमाल नहीं हुआ जैसा हमने अपेक्षा की थी। यहाँ पर हमें एम्ब्रोज़ की न हारने का जज़्बा पसंद आया। लेकिन इसे दिखाने का कोई और ढंग होता तो अच्छा होता। इस मैच का हाल भी साल के एम्ब्रोज़ के बाकी मैचों के हाल की तरह रहा। मैच अच्छा था, लेकिन बेहतर हो सकता था। 5. डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेन्स (WWE बैटलग्राउंड) 20160711_battleground_ambrosereignsrollins-47d08799ddbacf481e2d5bd7396af625-1474293861-800 अब इस मैच को मैंने इस लिस्ट में क्यों डाला है, इसपर सब मुझसे सवाल करेंगे। इस मैच में शील्ड के तीनों पूर्व सदस्य ने अच्छा काम किया, लेकिन शील्ड के अलग होने के साथ ही दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे। ज्यादा से ज्यादा अपेक्षा करने से ज्यादा उम्मीदें बनती है और इस तरह के मैच को बैटलग्राउंड पर क्यों किया गया, ये अबतक एक रहस्य है। अगर ये मैच रैसलमेनिया 33 या समरस्लैम पर होता तो दर्शकों के लिये ये ड्रीम मैच होता। सच कहूं तो इस मैच में दर्शकों की कम रूचि रही इसका जिम्मेदार केवल डीन एम्ब्रोज़ को नहीं ठहराया जा सकता। लेखक: नियाल मुर्रे, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications