Ad
अब इस मैच को मैंने इस लिस्ट में क्यों डाला है, इसपर सब मुझसे सवाल करेंगे। इस मैच में शील्ड के तीनों पूर्व सदस्य ने अच्छा काम किया, लेकिन शील्ड के अलग होने के साथ ही दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे। ज्यादा से ज्यादा अपेक्षा करने से ज्यादा उम्मीदें बनती है और इस तरह के मैच को बैटलग्राउंड पर क्यों किया गया, ये अबतक एक रहस्य है। अगर ये मैच रैसलमेनिया 33 या समरस्लैम पर होता तो दर्शकों के लिये ये ड्रीम मैच होता। सच कहूं तो इस मैच में दर्शकों की कम रूचि रही इसका जिम्मेदार केवल डीन एम्ब्रोज़ को नहीं ठहराया जा सकता। लेखक: नियाल मुर्रे, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor